
ड्वेन जॉनसन सहित पूरे परिवार को हुआ था कोरोना वायरस, खुद दी जानकारी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। छोटी सी चूक से भी लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
दुनियाभर में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन यानी 'द रॉक' भी इस महामारी से बच नहीं पाए हैं। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने परिवार सहित कोरोना की चपेट में आ गए थे।
जीती जंग
कोरोना को मात दे चुके हैं ड्वेन
ड्वेन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह बता रहे हैं कि वह, उनकी पत्नी और दोनों बेटियां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, लेकिन अब करीब ढाई हफ्तों के बाद सब ठीक हो गया है।
वीडियो में उन्होंने बताया है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण वक्त होता है। उन्होंने कहा कि यह चोट लगने या हड्डी टूटने जैसा बिल्कुल नहीं है।
कोरोना वायरस
दोस्तों के संपर्क में आने से हुआ कोरोना
ड्वेन ने आगे कहा कि उनके कुछ दोस्त और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं।
अपने डाढ़े 11 मिनट के इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें कुछ करीबी दोस्तों के संपर्क में आने की वजह से यह संक्रमण हुआ है। हालांकि, उन्हें भी नहीं पता था कि उन्हें यह महामारी कहां से मिली।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों को गले में खराश की शिकायत थी।
जानकारी
इम्यून सिस्टम को बनाएं मजबूत- ड्वेन
रॉक ने कहा कि कुछ लक्षण दिखते ही उनका परिवार पूरी तरह से क्वारंटीन हो गया। उन्होंने अपनी इस वीडियो में खासतौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करने के लिए कहा है।
अपील
ड्वेन ने की फैंस से अपना ध्यान रखने की अपील
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया के किस हिस्से से हैं, किसी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हैं, किस रंग के हैं, क्या नौकरी रहते हैं या आपका बैंक बैलेंस कितना है। मुझे सिर्फ इससे फर्क पड़ता है कि मैं आपसे प्यार करता हूं और नहीं चाहता कि आप या आपका परिवार कोरोना की चपेट में आए।"
ड्वेन ने आगे कहा, "डॉक्टर्स वैक्सीन ढूंढ रहे हैं, लेकिन तब तक अपना ध्यान रखिए।"
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं ड्वेन
रेसलिंग से हॉलीवुड में कदम रखने वाले ड्वेन के चाहने वाले दुनियाभर में हैं। वह अपने जबरदस्त एक्शन अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।
उनकी फिल्मों की बात करें तो जल्द ही उन्हें 'जंगल क्रूज' में देखा जाने वाला है। यह फिल्म 30 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।
इसके बाद उनकी 'ब्लैक एडम' 22 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा वह 'रेड नोटिस' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' में भी दिखेंगे।