'डंकी' और 'सालार' के बीच रिलीज से पहले ही हुआ टकराव, जानिए कहां अटका मामला
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली और अब 'डंकी' और 'सालार' की भिड़ंत होने जा रही है।
बीच में खबरें आई थी कि 'सालार' से टकराव को बचाने के लिए 'डंकी' की रिलीज तारीख आगे बढ़ जाएगी।
हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई और अब दोनों फिल्मों के तय तारीख पर रिलीज होने की बात सामने आ रही है।
ऐसे में अब दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन को लेकर भिड़ंत शुरू हो गई है।
रिलीज
टलने वाली थी 'डंकी' की रिलीज तारीख?
प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख करेगी और उसी दिन शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की रिलीज भी तय है।
पहले कहा जा रहा था कि 'डंकी' के पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा काम बचा होने के चलते इसकी रिलीज टल सकती है।
हालांकि, अब दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव होना तय है।
वितरक
'डंकी' बन रही वितरकों की पहली पसंद
हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र के अनुसार, 'डंकी' की रिलीज स्थगित नहीं हो रही है। फिलहाल दोनों फिल्मों के निर्माता ज्यादा स्क्रीन पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
सूत्र का कहना है कि उत्तर भारत में 'जवान' और 'पठान' की सफलता के बाद वितरकों की पहली पसंद शाहरुख की फिल्म 'डंकी' बन रही है।
वितरक 'डंकी' के लिए 3 और 'सालार' के लिए 1 शो रखने की योजना बना रहे हैं, जो दोनों फिल्मों के निर्माताओं को मंजूर नहीं है।
सौदा
आने वाली फिल्मों का सहारा लेकर किया जा रहा सौदा
सूत्र आगे कहते हैं कि अब निर्माता अलग-अलग रणनीति अपना रहे हैं, जिसने वितरकों को दुविधा में डाल दिया है।
अनिल थडानी की AA फिल्म्स 'सालार' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' का जिम्मा उठा रही है। ऐसे में उन्होंने वितरकों से कहा है कि वे 'एनिमल' केवल उन्हीं को देंगे जो 'सालार' को अधिक स्क्रीन मुहैया कराएंगे।
इसी तरह 'डंकी' के निर्माता भी अपनी आने वाली फिल्मों का सहारा लेकर अधिक स्क्रीन पाने के तरीके ढूंढ रहे हैं।
चुनौती
वितरकों पर पड़ रहा दबाव
एक और सूत्र ने का कहना है कि दोनों ही फिल्में अपनी निर्धारित रिलीज तारीख में बदलाव नहीं करना चाहती हैं और इसलिए इनकी अधिक स्क्रीन को पाने की लड़ाई तेज हो गई है।
सूत्र का कहना है कि 'सालार' और 'एनिमल' के डिस्ट्रीब्यूटर एक ही हैं, ऐसे में वे 'सालार' को ज्यादा स्क्रीन दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
हालांकि, 'डंकी' उनके लिए कठिन चुनौती बन रही है और इससे वितरकों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ रहा है।
जानकारी
'डंकी' का टीजर जल्द होगा जारी
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का कहना है कि 'डंकी' की रिलीज में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। इसके टलने की खबरें गलत थीं और अब जल्द फिल्म का टीजर भी जारी किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी भिड़ंत दिखेगी।
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्मों में शामिल
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
'सालार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में दिखेंगे। पहले यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर VFX का काम पूरा न होने के चलते इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'डंकी' और 'सालार' के बाद रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के बीच टक्कर होगी। दोनों फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' 8 दिसंबर को रिलीज होगी।
पोल