'डंकी' के लिए तापसी से दोगुनी रकम ले रहे शाहरुख खान, जानिए बाकी सितारों की फीस
शाहरुख खान 'पाठन' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब अपनी फिल्म 'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे हैं। 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर 'डंकी' का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए उससे पहले इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
शाहरुख खान
'डंकी' के जरिए शाहरुख और निर्देशक राजकुमार पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। यह इस साल आने वाली शाहरुख की तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख हार्डी का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 28 करोड़ रुपये फीस ली है। इसके अलावा अभिनेता ने फिल्म के मुनाफे में अपनी हिस्सेदारी ली है, जिससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा। हालांकि, अभिनेता ने मुनाफे का कितना प्रतिशत लिया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
विक्की कौशल
'डंकी' में विक्की कौशल सुखी के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह विक्की का शाहरुख के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने का मौका है तो वह राजकुमार के साथ फिल्म 'संजू' में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अपने किरदार के लिए विक्की को 12 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। मालूम हो कि 'डंकी' से पहले विक्की, मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखेंगे, जो 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू फिल्म 'डंकी' में मनु का किरदार निभा रही हैं। यह पहला मौका जब बड़े पर्दे पर तापसी, शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्सुक हैं। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री को अपने किरदार को निभाने के लिए 11 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की अगली किस्त 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में भी नजर आने वाली हैं।
बोमन ईरानी
'3 इडियट्स' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता बोमन ईरानी भी 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में बोमन शिक्षक गुलाटी का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये फीस मिली है। इसके अलावा फिल्म 'मैं हू ना में' शाहरुख के साथ नजर आए अभिनेता सतीश शाह भी 'डंकी' का अहम हिस्सा हैं, जिसे उनके लिए उन्हें 7 करोड़ रुपये फीस मिल रही है।
ऐसी होगी डंकी की कहानी
'पठान' और 'जवान' में शाहरुख का एक्शन अवतार देखने को मिला तो 'डंकी' में वह असली कहानी लेकर आ रहे हैं। दरअससल, 'डंकी' अवैध अप्रवासन से प्रेरित है, जिसमें विदेश में अवैध तरीके से जाने वाले लोगों की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें उन लोगों को दिखाया जाएगा, जो वीजा नहीं मिलने पर 'डंकी रूट' का इस्तेमाल कर दूसरे कई देशों से भटकते हुए विदेश पहुंचते हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।