शाहरुख खान की 'डंकी' के 4 और टीजर जारी होंगे, निर्माताओं ने बनाई रणनीति- रिपोर्ट
क्या है खबर?
शाहरुख खान इस साल 'पठान' और 'जवान' के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर तैयार हैं।
2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। अब उनके प्रशंसकों के लिए उत्साहित कर देने वाली खबर आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी 'डंकी' के 4 और टीजर जारी किए जाएंगे। निर्माता प्रचार की खास रणनीति के साथ ऐसा कर रहे हैं।
खबर
सेंसर बोर्ड से पास हुए टीजर
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड को 2 टीजर दिए थे। इन्हें बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया था। इनमें से एक टीजर किंग खान के जन्मदिन पर जारी किया गया था।
इसके बाद फिल्म के 4 टीजर और जारी किए जाने हैं। इनमें से 3 टीजर को सेंसर बोर्ड का U/A सर्टिफिकेट मिला है।
'डंकी' का टीजर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' के साथ सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
रणनीति
धीमे-धीमे सामने आएंगे किरदार
शाहरुख और राजकुमार हिरानी ने मिलकर प्रचार की यह खास रणनीति बनाई है। अलग-अलग टीजर में एक-एक करके फिल्म के किरदारों से परिचय कराया जाएगा।
ऐसे में दर्शकों को धीमे-धीमें फिल्म की कहानी के बारे में पता चलता रहेगा।
जहां अपनी पिछली फिल्मों में प्रचार की रणनीति के तहत शाहरुख किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे थे, वहीं 'डंकी' के प्रचार में वह अपना दमखम दिखा रहे हैं।
टीजर
टीजर के साथ शाहरुख ने कही थी यह बात
शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर एक्स पर फिल्म का पहला टीजर साझा किया था।
इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह सीधे सादे लोगों को कहानी है, जो प्यार, दोस्ती और साथ रहने के अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। यह 'घर' के साथ उनके रिश्ते की कहानी है। एक दिल छूने वाले कहानीकार की एक दिल छूने वाली कहानी है। इस सफर का हिस्सा होना सम्मान की बात है। उम्मीद है कि आप भी आएंगे।'
ट्विटर पोस्ट
'डंकी' का पहला टीजर
A story of simple and real people trying to fulfill their dreams and desires. Of friendship, love, and being together… Of being in a relationship called Home!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2023
A heartwarming story by a heartwarming storyteller. It's an honour to be a part of this journey and I hope you all come… pic.twitter.com/AlrsGqnYuT
डंकी
21 दिसंबर को आएगी फिल्म
'डंकी' में शाहरुख ने पहली बार हिरानी के साथ हाथ मिलाया है। हिरानी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं। आमिर खान और संजय दत्त के बाद शाहरुख के साथ उनकी पारी को देखने का दर्शकों को इंतजार है।
'डंकी' में तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और सतीश शाह भी हैं, वहीं इसमें विक्की कौशल और काजोल मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।