
दुलकर सलमान ने कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' से किया किनारा, जानिए वजह
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे, लेकिन अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि दुलकर ने 'ठग लाइफ' से किनारा कर लिया है।
हालांकि, निर्माताओं या फिर दुलकर की ओर से अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट
सामने आई यह बड़ी वजह
'ठग लाइफ' में दुलकर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले थे, लेकिन अपने कई अन्य प्रोजेक्ट के चलते दुलकर ने 'ठग लाइफ' को छोड़ दिया है।
अभिनेता अगले कुछ समय तक काफी व्यस्त हैं और उनके पास तारीखों की कमी है, जिसके चलते उन्हें इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को छोड़ना पड़ा।
'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में जयम रवि और तृषा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
दुलकर सलमान
'लकी भास्कर' में नजर आएंगे दुलकर
दुलकर को आखिरी बार 'किंग ऑफ कोठा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'लकी भास्कर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान वेंकी एटलुरी ने संभाली है।
दुलकर निर्देशक वेंकी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।
फिल्म में मीनाक्षी चौधरी भी मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।