प्रोड्यूसर के धोखाधड़ी के चलते रुबीना को बेचना पड़ा था घर-गाड़ी, अभिनेत्री का खुलासा
टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने मनोरंजन जगत में जो मुकाम हासिल किया है, उसके पीछे उनका कठोर परिश्रम रहा है। यूं ही किसी को स्टारडम नहीं मिल जाता। 'बिग बॉस 14' का खिताब जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। अब एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए रुबीना ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक प्रोड्यूसर के धोखाधड़ी के चलते उन्हें अपना घर और गाड़ी तक बेचना पड़ा था।
रुबीना के साथ 2011 में घटित हुई थी यह घटना
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रुबीना ने कहा है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि अभिनेत्री को अपना घर और गाड़ी तक बेचना पड़ा था। रुबीना के साथ 2011 में यह घटना घटित हुई थी और उस प्रोड्यूसर ने उनके साथ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके अलावा उस वक्त 9 महीने के लिए उनकी पेमेंट भी रोक दी गई थी।
सैलरी में कटौती के साथ रुबीना पर लगाया गया था जुर्माना
रुबीना ने बताया कि जब इन पैसों को लेकर उन्होंने प्रोड्यूसर से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। उनपर बिना मतलब के जुर्माने लगाए गए और उनकी सैलरी में से कटौती की गई। अभिनेत्री ने कहा कि शूटिंग में दो घंटे की देरी से आने के लिए उनपर 1.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने कहा, "मैं बरबाद हो गई थी। मुझे अपना घर बेचना पड़ा। सपनों के शहर में अपना घर।"
इस घटना के बाद तनाव में चली गई थीं रुबीना
रुबीना ने कहा, "उस समय मेरे पास दो घर थे, मुझे उन्हें बेचना पड़ा क्योंकि मैं अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पा रही थीं। मैं EMI तले दबी थी। तब से मैंने फैसला किया कि कोई मर्सिडीज और BMW कार नहीं है, कोई बात नहीं। मैं अनिश्चितता, असुरक्षा और निरंतर चिंता में नहीं रहना चाहती।" इस घटना के बाद रुबीना टूट-सी गई थीं और वह तनाव में चली गई थीं। बाद में उन्होंने इन सब चीजों से सबक लिया।
क्यों किसी अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती रुबीना?
साथ ही रुबीना ने कई किस्सों का जिक्र किया है। इस साक्षात्कार में उन्होंने यह भी खुसाला किया कि क्यों वह किसी अवॉर्ड शो को अटेंड नहीं करेंगी। रुबीना ने बताया कि उन्हें एक टेलीविजन शो में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया था और उन्हें यकीन था कि वह बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतेंगी। हालांकि, उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिला। अवॉर्ड की हकदार होने के बावजूद यह अवॉर्ड किसी और हीरो को दिया गया।
'अर्ध' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं रुबीना
रुबीना ने हाल में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'अर्ध' का ऐलान किया है। रुबीना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'एक नई शुरुआत..'। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। संगीतकार पलाश मुच्छल ने फिल्म 'अर्ध' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। टीवी एक्टर हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उम्मीद है कि रुबीना फिल्मों में भी बेहतर करेंगी।