Page Loader
पॉप स्टार दुआ लिपा ने अपने बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर से गुपचुप सगाई की, यहां देखिए तस्वीरें 
दुआ लिपा ने बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर से गुपचुप सगाई की (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dualipa)

पॉप स्टार दुआ लिपा ने अपने बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर से गुपचुप सगाई की, यहां देखिए तस्वीरें 

Dec 27, 2024
10:54 am

क्या है खबर?

ग्रैमी विजेता गायिक दुआ लिपा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अब वह एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, दुआ ने अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता कैलम टर्नर से गुपचुप सगाई कर ली है। दोनों पिछले कई वर्षों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। दुआ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी हीरे की अंगूठी दिखा रही हैं।

तस्वीर

दोस्तों के लिए किया पार्टी का आयोजन

एक तस्वीर में दुआ और कैलम कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुआ और कैलम ने लंदन में अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें बेला हदीद, हैरी स्टाइल्स और एम्मा वाटसस सहित अन्य सितारों के शामिल होने की चर्चा है। बता दें, इससे पहले दुआ मॉडल अनवर हदीद और फिल्म निर्माता रोमेन गावरस को डेट कर चुकी हैं। उधर, कैलम अभिनेत्री वैनेसा किर्बी के साथ रिलेशनशिप में थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें