सनी देओल: सड़क पर नशे में धुत दिखे थे अभिनेता? खुद बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
अभिनेता सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसके जरिए उन्हाेंने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की। पिछले कुछ दिनों से सनी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। कुछ दिनों पहले दिवंंगत निर्देशक राजकुमार कोहली की प्रार्थना सभा में हंसते दिखे सनी को सोशल मीडिया पर लोग खरी-खटी सुना रहे थे और हाल ही में वह अपने नए वीडियो के चलते ट्रोलिंग का शिकार हुए, जिस पर उनकी प्रतिक्रिया भी आ गई है।
सबसे पहले जानिए वीडियो में है क्या
वीडियो साझा करने वाले शख्स का कहना था कि अभिनेता मुंबई के जुहू सर्कल में देर रात नशे की हालत में थे। सनी एक ऑटो वाले से टकराने वाले होते ही हैं कि तभी ऑटो वाला रोकता है और उन्हें पहचान लेता है। सनी को लड़खड़ाता देखकर वह उन्हें सहारा देता है। इसके बाद उन्हें थामकर ऑटो में बैठाता है। सनी उससे कुछ बातें करते और मुस्कुराते नजर आते हैं, वहीं वीडियो बना रहे शख्स को ऑटो वाला हटाता है।
सनी को ट्रोल करने लगे लोग
जैसे ही सनी का वीडियो सामने आया, लोग कमेंट करने लगे। कुछ ने उनका मजाक भी उड़ाया। एक ने लिखा, 'पब्लिक की सेवा करते करते थक गए हैं। इन्हें चाहिए हमदर्द का टॉनिक सिंकारा।' एक ने लिखा, 'हैंडपम्प उखाड़ने वाले की हालत देखो।' एक ने लिखा, 'घूम नहीं, ये तो झूम रहे हैं।' एक ने लिखा, 'आओ सर जी मैं आपको लाहौर छोड़ दूं।' कुछ ऐसे भी थे, जो सनी की इस हालत पर यकीन नहीं कर पा रहे थे।
यहां देखिए वीडियो
वीडियो सामने आते ही सनी के बचाव में उतरे प्रशंसक
हालांकि, सच यह है कि सनी का वो वीडियो उनकी फिल्म की शूटिंग का है। उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'बस अब कुछ लोगों को बिना सच जाने सनी पाजी को बदनाम करने का बहाना मिल जाएगा।' एक ने लिखा, 'सच यह है कि सनी अपनी अगली फिल्म 'सफर' की शूटिंग कर रहे हैं और सामने आया ये वीडियो उनकी इसी फिल्म का ही हिस्सा है।' एक ने लिखा, 'सनी शराब से कोसों दूर रहते हैं। नफरत फैलाना बंद करें।'
क्या बोले सनी?
सनी ने भी साफ कर दिया है कि यह फिल्म की शूटिंग का वीडियो है। उन्होंने कहा, "मुझे पीनी होगी तो क्या मैं सड़क या ऑटो में पिऊंगा। सच्चाई ये है कि मैं शराब पीता ही नहीं और यह फिल्म की शूटिंग का वीडियो है।"
खुद सनी ने किया था ये खुलासा
एक इंटरव्यू में सनी ने खुद यह खुलासा किया था कि वह शराब से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा था, "ऐसा नहीं कि मैंने कोशिश नहीं की, जब मैं इंग्लैंड गया था तो मैंने समाज का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन शराब का मुझे समझ ही नहीं आया कि इतनी कड़वी, ऊपर से इतनी गंदी गंध है, ऊपर से सिर दर्द होता है, तो क्यों पीते हैं? इसका कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैं हाथ भी नहीं लगाता।"
पिछले दिनों इस वजह से सनी की हुई थी आलोचना
बीते हफ्ते राजकुमार कोहली की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए, जिसमें सनी भी शामिल थे। प्रार्थना सभा से सामने आए वीडियो में सनी हंसते दिखे, जिसे देख लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। एक ने लिखा, 'मैयत है या पार्टी?' एक ने लिखा, 'बेशर्मी की हद है। मृत आदमी के बेटे के सामने इस तरह हंस रहे हैं।' दरअसल, वीडियो में सनी संग राजकुमार के बेटे (अरमान कोहली) भी मौजूद थे।