मिलिंद गाबा ने शराब पीकर टी-सीरीज के ऑफिस में किया हंगामा, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
मशहूर पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में मिलिंद को टी-सीरीज के ऑफिस के अंदर कुछ लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
मिलिंद के आस-पास कई लोग बैठे हुए हैं। बातचीत के दौरान मिलिंद अचानक एक शख्स पर हावी हो जाते हैं।
दोनों के बीच तीखी बहसबाजी होने लगती है और इसी बीच आस-पास बैठे लोग बचाव में आते हैं।
वीडियो
शराब पीते दिखे मिलिंद
मिलिंद का गुस्सा शांत नहीं होता और दोनों के बीच तकरार बढ़ती जाती है। इसके बाद मिलिंद गुस्से में खड़े होकर टेबल पर रखे पेपर फेंक देते हैं।
वायरल वीडियो में गायक के शराब के नशें में होने का दावा भी किया गया है। वीडियो में वह शराब भी पीते हुए नजर आ रहे हैं।
मिलिंद को 'जिंदगी दी पौडी', 'यार मोड़ दो', 'बस तू', 'मैं तेरी हो गई' और 'नजर लग जाएगी' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
@viralbhayani77 pic.twitter.com/EFfDsxnO74
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 31, 2024