Page Loader
'दृश्यम 2' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी, 200 करोड़ के आंकड़े के करीब
जल्द 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुएगी 'दृश्यम 2'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

'दृश्यम 2' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी, 200 करोड़ के आंकड़े के करीब

Dec 07, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने करीब 192 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और यह जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। 18 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमाए थे और सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी।

टकराव

'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' को टक्कर दे रही फिल्म

'दृश्यम 2' इस साल की उन चुनिंदा हिट फिल्मों में से एक है जो कोरोना के बाद सिनेमाघरों की रौनक लौटाने में कामयाब रही हैं। फिल्म अपने बाद आईं फिल्मों 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' को जबरदस्त टक्कर दे रही है। आने वाले हफ्ते में काजोल की 'सलाम वेंकी' और तुषार कपूर की 'मारीच' रिलीज होनी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स की निगाह इस पर है कि फिल्म चौथे हफ्ते भी सिनेमाघरों में रहती है या नहीं।