Page Loader
'दृश्यम 2' के निर्देशक अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय संग लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें 
अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय संग लिए सात फेरे (तस्वीर: इंस्टा/@abhishekpathakk)

'दृश्यम 2' के निर्देशक अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय संग लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें 

Feb 10, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक, इस सूची में कई सितारे शामिल हैं। अब इस लिस्ट में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' के निर्देशक अभिषेक पाठक का नाम भी जुड़ चुका है। अभिषेक अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय संग गोवा में शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब दोनों ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं।

अभिषेक

शादी में शामिल हुए ये सितारे

अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, भूषण कुमार, निर्देशक लव रंजन, इशिता राज शर्मा और कई अन्य हस्तियां शादी में शामिल हुईं। अभिषेक और शिवालिका एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। कहा जाता है कि अभिषेक ने अभिनेत्री को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था। अब दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। अभिषेक ने 'दृश्यम 2' से अलग 'ओमकारा', 'खुदा हाफिज' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें शादी की तस्वीरें