Page Loader
'ड्रीम गर्ल 2' बनी 100 करोड़ी, आयुष्मान की इन फिल्मों ने भी पार किया ये पड़ाव
'ड्रीम गर्ल 2' समेत आयुष्मान खुराना की इन फिल्मों ने किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

'ड्रीम गर्ल 2' बनी 100 करोड़ी, आयुष्मान की इन फिल्मों ने भी पार किया ये पड़ाव

Sep 05, 2023
07:37 pm

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का जलवा जारी है। फिल्म पहले ही दिन से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। पूजा बने आयुष्मान खुराना ने फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है। अभी तक चर्चा थी कि 'ड्रीम गर्ल 2' 100 करोड़ से बस इतनी कदम दूर है और अब आखिरकार फिल्म ने 100 करोड़ के जादुई क्लब में एंट्री कर ली है। आइए जानते हैं आयुष्मान की और किन फिल्मों ने यह आंकड़ा पार किया।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने दुनियाभर में कमाए लगभग 116 करोड़ रुपये

आयुष्मान और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए है और दुनियाभर में इसकी कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये पार कर चुका है। खुद आयुष्मान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने टि्वटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'पूजा एक त्योहार है, आपके प्यार की वजह से अब 100 करोड़ के पार है।' आयुष्मान ने बताया कि उनकी यह फिल्म दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम बटोर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए आयुष्मान का पोस्ट

#1

'अंधाधुन'

इस फिल्म में आयुष्मान ने अपने दमदार अवतार से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया था। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और राधिका आप्टे नजर आई थीं। फिल्म की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी सराहना की थी। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 456.89 करोड़ रुपये कूटे थे। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#2

'दम लगाके हईशा'

शरत कटारिया के निर्देशन में बनी आयुष्मान की इस फिल्म पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ बनी थी। भले ही दोनों की जोड़ी बेमेल थी, लेकिन उनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था। 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 114 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#3

'बधाई हो'

आयुष्मान के साथ इस फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार थे। यह पूरी फिल्म देखते वक्त या तो आप सोचेंगे या हसेंगे या तालिया पीटेंगे। कॉमेडी फिल्म को सही तरीके से बना पाना आसान काम नहीं है और जब ये सही तरीके से बन जाती है तो गहरा असर छोड़ती है। 'बधाई हो' भी बेहद असरदार रही। 29 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 221.44 करोड़ रुपये कमाए। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।

#4

'ड्रीम गर्ल'

अब बात करते हैं 'ड्रीम गर्ल' की, जिसका दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। यह फिल्म भी जाने-माने लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी थी। इसकी कहानी भी उन्हीं की कलम से निकली। हालांकि, 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आई थीं। करीब 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। ZEE5 पर यह फिल्म मौजूद है।

#5

'बाला'

जब भी आयुष्मान के करियर की बेहतरीन और कमाऊ फिल्मों की बात होती है तो 'बाला' का जिक्र जरूर होता है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान थे। इसमें आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आई थीं। 40 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने दुनियाभर में 172 करोड़ रुपये बटोरे थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।