LOADING...
बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर 
'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई 2 करोड़ रुपये की ओर (तस्वीर: एक्स/@ayushmannk)

बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर 

Sep 11, 2023
10:14 am

क्या है खबर?

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को टिकट खिड़की पर पहले ही दिन से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसमें पहली बार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 'ड्रीम गर्ल 2' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ रुपये से चंद कदम दूर है।

बॉक्स ऑफिस

जानिए 'ड्रीम गर्ल 2' का रविवार का कारोबार 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन (रविवार) 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 99.47 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 130 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। बता दें, 'ड्रीम गर्ल 2' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।

सीक्वल

'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2' 

'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी अनन्या की जगह नुसरत भरूचा के साथ बनी थी। 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन भी राज शांडिल्य ने किया था। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि 'ड्रीम गर्ल 2' भी ZEE5 पर रिलीज होगी।