LOADING...
कुमार सानू ने मांगे 50 करोड़, पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य बोलीं- हमारा उत्पीड़न करना बंद करो
कुमार सानू के मानहानि मुकदमे पर रीता भट्टाचार्य का जवाब

कुमार सानू ने मांगे 50 करोड़, पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य बोलीं- हमारा उत्पीड़न करना बंद करो

Dec 21, 2025
02:43 pm

क्या है खबर?

मशहूर गायक कुमार सानू एक बार फिर अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। पिछले दिनों उन्होंने रीता के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस याचिका में गायक ने मुआवजे के रूप में 50 करोड़ रुपये मांगे थे। अब रीता ने इस मानहानि नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कानूनी कार्रवाई पर हैरानी जताई है।

हैरानी

मैं कुमार सानू की इस कार्रवाई से हैरान हूं- रीता

बॉम्बे टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में रीता ने कहा, "मैं कुमार सानू की तरफ से की गई कानूनी कार्रवाई से बहुत हैरान हूं और इस मामले का मेरी जिंदगी और मेरे 3 बेटों पर बुरा असर पड़ा है। हैरान हूं कि उन्होंने अपने 3 बड़े हो चुके बेटों की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने जो कागज मुझे भेजा है, उसमें वह मुझसे 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं।"

सवाल

"मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा?"

रीता बोलीं, "मुझे नहीं पता सानू कैसे ये सोच रहे हैं कि मेरे पास इतना पैसा है। ये वाकई बहुत दुखद है। जब सानू के साथ अपने पुराने रिश्ते को लेकर दूसरे लोग (कुनिका सदानंद) भी खुलकर बोल चुके हैं तो फिर सिर्फ मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों की जा रही है। मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बाकी लोगों ने भी वही बातें सार्वजनिक रूप से कही हैं।

Advertisement

संपर्क

रीता की सानू से सालों से कोई बातचीत नहीं

रीता ने बताया कि सानू ने उनसे और उनके बच्चों से सालों से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सानू ने उन्हें हर जगह ब्लॉक कर रखा है, इसलिए न तो रीता और ना ही उनके बच्चों को उनसे बात करने का मौका मिला। यहां तक कि रीता ने सानू के ऑफिस के जरिए भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो उनसे संपर्क करने में नाकाम रहीं।

Advertisement

कदम

जवाबी मुकदमा दायर करेंगी रीता

रीता ने ये भी खुलासा किया कि वो अब इस मामले में जवाबी मुकदमा दायर करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनसे कोर्ट में मिलूंगी। हाथ जोड़कर उनसे गुजारिश करूंगी कि एक अच्छे इंसान बनें और मेरे 3 बच्चों के पिता होने की जिम्मेदारी निभाएं। अगर आप हमसे प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम हमें परेशान करना और हमारा उत्पीड़न करना बंद कर दें।" इसी साल रीता ने सानू पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

Advertisement