
क्या अगले भागों में रणवीर सिंह निभाएंगे 'डॉन' का किरदार?
क्या है खबर?
फरहान अख्तर अपनी चर्चित फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। फरहान 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्टारकास्ट तय करने में जुटे हुए हैं।
'डॉन 3' को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट और मुख्य अभिनेता को लेकर दिलचस्प खबर सामने आई है।
'डॉन 3' में डॉन का किरदार फरहान, शाहरुख से हटाकर अन्य अभिनेता की ओर मोड़ सकते हैं।
रिपोर्ट
रणवीर सिंह को मिलेगा 'डॉन' का किरदार?
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, स्क्रिप्ट के अनुसार फिल्म में रणवीर सिंह का कैमियो होगा। कहानी इस तरह रणवीर के किरदार की ओर मुड़ेगी की फिल्म के अगले भागों में डॉन का किरदार रणवीर निभाएंगे।
इससे पहले चर्चा थी कि शाहरुख ने 'डॉन' के लिए मना कर दिया है जिसके बाद फरहान इस किरदार के लिए रणवीर को लेने वाले हैं।
हालांकि, शाहरुख फिल्म में वापस आ चुके हैं और कैमियो के जरिए यह किरदार रणवीर को दिया जाएगा।
पोल
डॉन का किरदार इनमें से कौन बेहतर निभा सकता है?
रिपोर्ट्स
'डॉन 3' में नजर आ सकते हैं अमिताभ बच्चन
फरहान 'डॉन 3' में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए भी इच्छुक हैं। अगर बात बन जाती है तो शाहरुख और अमिताभ को एक बार फिर से पर्दे पर साथ देखना दिलचस्प होगा।
बता दें कि डॉन मूल रूप से 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ ने 'डॉन' का किरदार निभाया था।
इसके बाद 2006 में फहरान ने फिल्म का रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख ने मुख्य किरदार निभाया।
सफलता
सफल रही 'डॉन' और 'डॉन 2'
शाहरुख की डॉन 2006 में रिलीज हुई थी। 38 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 106 करोड़ रुपये कमाए थे।
'डॉन 2' 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी। यह फिल्म करीब 76 करोड़ में बनी थी। जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के करीब रहा।
दोनों ही फिल्मों में शाहरुख के साथ फीमेल लीड में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।
अन्य प्रोजेक्ट
चर्चा में हैं फरहान अख्तर के अन्य प्रोजेक्ट्स
'डॉन 3' के अलावा फरहान के कई अन्य प्रोजेक्ट्स चर्चा में हैं।
वह फिल्म 'युध्रा' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी। इस फिल्म को रवि उद्यावर निर्देशित करेंगे।
उनकी फिल्म 'फोन भूत' भी सुर्खियों में हैं। कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।
फरहान की फिल्म 'जी ले जरा' लंबे समय से लटकी हुई है। फिल्म में कैटरीना, प्रियंका और आलिया भट्ट नजर आएंगी।