
मेट गाला में कैसा होगा शाहरुख खान का लुक? डिजाइनर सब्यसाची ने दिए संकेत
क्या है खबर?
मेट गाला फैशन की दुनिया के सबसे मशहूर समारोह में से एक है। इस समारोह पर दुनियाभर के लोगों की नजर रहती है।
मेट गाला 2025 भारत के लिए बहुत खास होगा, क्योंकि शाहरुख खान इस कार्यक्रम में कदम रखने जा रहे हैं। वह सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहेंगे। शाहरुख के प्रशंसक उनका लुक का इंतजार कर रहे हैं।
अब सब्यसाची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जिससे शाहरुख के प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ जाएगी।
पोस्ट
सब्यसाची ने साझा किए पोस्ट
सब्यसाची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 पोस्ट साझा किए हैं। एक में उन्होंने लिखा, 'किंग खान' और एक अन्य में, 'किंग खान बंगाल टाइगर।'
उनके इन पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शाहरुख के लुक में सब्यसाची का हाल ही में प्रदर्शित किया गया 'बंगाल टाइगर' ब्रेसलेट शामिल हो सकता है।
इस बार न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला का आयोजन किया जा रहा है।
डेब्यू
कौन-कौन भारतीय होगा शामिल?
शाहरुख के अलावा कियारा आडवाणी भी मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी। दिलजीत दोसांझ भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करने को तैयार हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, नताशा पूनावाला और ईशा अंबानी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
इस साल मेट गाला की थीम 'टेलर्ड फॉर यू' है।
भारतीय दर्शक इस शो को कल यानी 6 मई को सुबह 3:30 बजे देख सकते हैं। इसका लाइव प्रारण वोग करने वाला है।