क्या अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट? अभिनेता ने बताई सच्चाई
हाल में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर एक खबर वायरल हुई थी। इसमें बताया गया था कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट है। अब अक्षय ने इस खबर को झूठा बताया है। अभिनेता ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि उनके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
अक्षय ने ट्विटर पर किया झूठ का पर्दाफाश
अक्षय ने एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'लायर लॉयर... पेंट ऑन फायर!, बचपन में सुना था? ठीक है, लगता है कि कुछ लोग स्पष्ट रूप से बड़े नहीं हुए हैं अभी तक। और मैं इसे ऐसे ही जाने देने के मूड में नहीं हूं। मेरे बारे में निराधार झूठ लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा।' अक्षय की प्रतिक्रिया से जाहिर है कि उनके पास प्राइवेट जेट नहीं है।
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
कितनी संपत्ति के मालिक हैं अक्षय?
Acknowledge.com के अनुसार, अक्षय के पास 2,380 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों से आता है। वह एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये वसूलते हैं। विज्ञापनों के लिए वह 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। बता दें, अक्षय ने करोना वायरस की महामारी के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किए थे। सामाजिक कार्यों में वह हमेशा अपना योगदान देते हैं।
अक्षय की 'राम सेतु' 25 अक्टूबर को होगी रिलीज
अक्षय 'राम सेतु' की रिलीज के इंतजार में हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें अक्षय एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में नुसरत भरूचा को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। नुसरत पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।
एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में दिखेंगे अक्षय
अक्षय फिल्म 'सेल्फी' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। वह अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले हैं। इसके अलावा 'हाउसफुल 5' में अक्षय एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' से भी उनका नाम जुड़ा हुआ है।