'कबीर सिंह' के खिलाफ डॉक्टर ने दर्ज करवाई शिकायत, फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की मांग
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। जहां फिल्म एक तरफ अच्छी कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ इसमें महिलाओं के प्रति गलत और आक्रामक होने के लिए इसकी आलोचना भी की जा रही है। कई लोगों ने फिल्म की प्रशंसा की है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस स्क्रिप्ट की आलोचना भी की है।
डॉक्टर ने दर्ज करवाई शिकायत
वहीं, ऐसा लग रहा है कि फिल्म रिलीज़ के बाद भी 'कबीर सिंह' के मेकर्स की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। फिल्म के प्रति डॉक्टर्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अब एक डॉक्टर ने इसके खिलाफ मामला तक दर्ज करवा दिया है। उनका मानना है कि इसमें डॉक्टर्स की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कहा है।
डॉक्टर ने पत्र लिखकर मंत्रालयों से भी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की मांग की
डॉक्टर ने पुलिस के साथ-साथ सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी), स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की गुजारिश की है। उन्होंने फिल्म के खिलाफ पत्र लिखकर इन मंत्रालयों से इसकी स्क्रीनिंग रोकने की गुज़ारिश की है।
डॉक्टर्स की छवि को इस तरह से दिखाने पर दिखाई आपत्ति
बता दें 'कबीर सिंह' में शाहिद एक सर्जन की भूमिका में हैं। शाहिद के किरदार यानी की कबीर ने फिल्म में अपनी अधिकतर सर्जरी ड्रग्स, गांजे या शराब के नशे में की है। ऐसे में डॉक्टर्स की छवि को इस तरह से दिखाने पर डॉक्टर ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसकी स्क्रीनिंग रोकने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, जिस डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करवाई है वह मुंबई का रहने वाला है।
शाहिद के परफॉर्मेंस को बताया बेस्ट
फिल्म के रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्रस द्वारा शाहिद के अभिनय को पसंद किया जा रहा है। कई लोगों ने इसे शाहिद का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस तक बताया है। वहीं, कियारा आडवाणी के रोल को कई लोगों ने पसंद किया, लेकिन इसे एक लड़की के एंगल से अपने हक के लिए ना लड़ना भी गलत बताया। 'कबीर सिंह' के म्यूजिक को जमकर पसंद किया गया। फिल्म का हर एक गाना हिट साबित हुआ है।
'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है 'कबीर सिंह'
'कबीर सिंह' साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में जहां विजय देवराकोंडा नजर आए थे, वहीं इस फिल्म में उनका किरदार शाहिद निभा रहे हैं। 'अर्जुन रेड्डी' को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था और 'कबीर सिंह' को भी संदीप ने ही डायरेक्ट किया है। 'अर्जुन रेड्डी' को तमिल में भी बनाया जा रहा है जिसका नाम 'वर्मा' है। फिल्म में ध्रुव विक्रम के साथ मेघा डेब्यू कर रही हैं।
100 करोड़ के क्लब में शामिल 'कबीर सिंह'
इन सबके बीच एक खास बात यह भी है कि शाहिद के 16 साल के करियर में यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही रिलीज़ के पांच दिन बाद यह 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। फिल्म ने अब तक 104. 90 की कमाई कर ली है और अभी भी यह दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।