
शर्मिला टैगोर नहीं बनना चाहती थीं अभिनेत्री, हर फिल्म के बाद छोड़ना चाहती थीं सिनेमा
क्या है खबर?
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर न सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा, बल्कि अपने ग्लैमर से भी अपनी पहचान बनाई।
उनका करियर करीब 6 दशक लंबा है। अपने अभिनय के लिए वह कई पुरस्कार पा चुकी हैं। 60-70 के दशक में वह पर्दे पर छाई हुई थीं।
8 दिसंबर को शर्मिला अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ीं दिलचस्प और अनसुनी बातें।
सपना
अभिनेत्री नहीं, डांसर बनने का था सपना
आज भले ही अभिनेत्री के रूप में शर्मिला का अलग ही ओहदा है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था] जब वह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं।
शर्मिला खुद को 'एक्सिडेंटल एक्टर' कहती हैं। इसकी वजह यह है कि वह कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। उनका सपना डांसर बनने का था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपनी हर फिल्म के दौरान वह सोचती थीं कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी, लेकिन इस पर अमल नहीं कर पाती थीं।
पहली फिल्म
सत्यजीत रे की फिल्म से की शुरुआत
आज जब भी सिनेमा की बारिकियों पर बात होती है, तो सत्यजीत रे का नाम लिया जाता है। शर्मिला वह सौभाग्यशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने रे की फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा था।
उनकी पहली फिल्म 'अपुर संसार' थी। इस बंगाली फिल्म में उनकी 20 मिनट की भूमिका थी। उन्होंने इतनी देर में ही अपना हुनर साबित कर दिखाया था।
शम्मी कपूर के साथ 'कश्मीर की कली' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।
बिकीनी
बॉलीवुड में बिकनी पहनने वाली पहली अभिनेत्री
शर्मिला बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जो पर्दे पर बिकनी में नजर आई थीं।
उस दौर में, जब अभिनेत्रियां पर्दे पर शर्माती-इठलाती नजर आती थीं, शर्मिला ने यह बोल्ड फैसला लिया था। 'एन इवनिंग इन पेरिस' के लिए उन्होंने बिकनी में शॉट दिया था।
उस दौर में उनके इस कदम ने हर तरफ खलबली मचा दी थी। इसके बाद उन्होंने एक पत्रिका के लिए भी बिकनी में फोटोशूट कराया था। यह फोटोशूट भी खूब सुर्खियों में रहा था।
प्यार
पटौदी ने किया प्रपोज तो रख दी यह शर्त
शर्मिला और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के प्यार के चर्चे आज भी होते हैं। दोनों एक दोस्त के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। खबरों की मानें तो पटौदी पहली ही नजर में शर्मिला को दिल दे बैठे थे।
हालांकि, जब उन्होंने शर्मिला को प्रपोज किया तो उन्होंने उनसे 3 छक्कों की शर्त रख दी।
पटौदी ने भी अपनी होने वाली बेगम की ख्वाहिश पूरी की और अगले मैच में 3 छक्के जड़ दिए।
परिवार
शादी के बाद बेगम आएशा पटौदी बनीं शर्मिला
शर्मिला और पटौदी ने 1968 में शादी रचाई थी। इस शादी के लिए शर्मिला ने इस्लाम कबूला और उनका नया नाम बेगम आएशा पटौदी हो गया।
शर्मिला और पटौदी 3 बच्चों के माता-पिता बने थे। इनमें सैफ अली खान और सोहा अली खान ने फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई, वहीं इनकी बहन सबा खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
शर्मिला बेटे सैफ के साथ 'आशिक आवार' और 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' में नजर आ चुकी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शर्मिला ने बॉलीवुड में कदम रखने के 16 साल बाद फिल्म 'मौसम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। वह 'आराधना', 'नायक', 'अमर प्रेम', 'छोटी बहू', 'अनुपमा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन पर फिल्माए गानों की भी अलग ही लोकप्रियता है।