क्या आप जानते हैं? इमरान खान ने 'डेली बेली' के लिए दिए थे छह ऑडिशन
सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान को भला कौन नहीं जानता। काफी कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्हें उनकी फिल्म 'डेली बेली' के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। इस फिल्म को आमिर ने ही प्रोड्यूस किया था। इसके बावजूद इमरान को फिल्म में रोल पाने के लिए छह ऑडिशन देने पड़े थे। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।
वीर दास ने किया इस वाक्या का खुलासा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमिर के भांजे होने के बावजूद 'डेली बेली' के लिए इमरान को छह ऑडिशन देने पड़े थे। जुलाई, 2011 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें इमरान के अलावा वीर दास और कुणाल रॉय कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। हाल ही में वीर ने खुलासा किया कि इमरान ने अपने मामा आमिर के निर्माता होने के बावजूद फिल्म के लिए छह ऑडिशन दिए।
शुरुआत में इमरान नहीं थे फिल्म का हिस्सा
कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ बातचीत में वीर ने खुलासा किया कि इमरान शुरुआत में फिल्म का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा था, "फिल्म 'डेली बेली' में मेकर्स ने इमरान की भूमिका के लिए मेरा ऑडिशन लेना शुरू कर दिया था। उस वक्त इमरान निर्माताओं के दिमाग में नहीं थे। मेकर्स अलग प्रकार की योजना के साथ काम कर रहे थे। ऑडिशन में मेरे अलावा गौरव कपूर और साइरस ब्रोचा शामिल थे।"
मैंने एक साल में नौ बार ऑडिशन दिया- वीर
ऑडिशन में वीर को इमरान के रोल के लिए, गौरव को इमरान के किरदार के लिए और सायरस को कुणाल की भूमिका के लिए चुना जाना था। वीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने एक साल में नौ बार ऑडिशन दिया। उसके बाद हर सप्ताह मैं समाचार पत्रों में पढ़ता था कि कुछ बड़े अभिनेता मेरी भूमिका की सराहना कर रहे थे। इसके बाद मैंने आमिर के साथ काम करने का मौका हासिल किया। वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।"
'डेली बेली' के बारे में जानिए
अभिनय देव ने 'डेली बेली' का निर्देशन किया है। फिल्म में पूर्णा जगन्नाथन और शेनाज ट्रेजरीवाला ने भी अभिनय किया था। आमिर के अभिनय से सजी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वीर ने 'थ्री इडियट्स' और 'रॉक ऑन' के लिए दिया था ऑडिशन
वीर ने 'थ्री इडियट्स' में आर माधवन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। 'रॉक ऑन' में पूरब कोहली की भूमिका के लिए उन्होंने ऑडिशन में भाग लिया था। 'रॉक ऑन' में फरहान अख्तर लीड रोल में थे, जबकि 'थ्री इडियट्स' में आमिर दिखे थे।
एक्टिंग से संन्यास ले चुके हैं इमरान
काफी समय से इमरान किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं। उनके दोस्त और अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने कहा था, "फिलहाल तो इमरान एक्टिंग छोड़ चुके हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि उनके अंदर एक शानदार लेखक और डायरेक्टर है।" इमरान ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इमरान को पिछली बार 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था।