
फोटोग्राफर के साथ लाइटमैन का काम करते थे अक्षय कुमार, गोविंदा ने कही थी यह बात
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के लिए चर्चा में हैं। सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
पिछले काफी समय से अक्षय एक हिट के लिए संघर्ष कर रहे थे।
अभिनेता के रूप में अक्षय ने पहले भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। क्या आप जानते हैं अभिनेता बनने से पहले अक्षय लाइटमैन का काम कर चुके हैं?
लाइटमैन
लाइटमैन थे अक्षय कुमार
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्मों में काम करने से पहले अक्षय एक फोटोग्राफर के साथ लाइटमैन का काम किया करते थे। उन्होंने कई सितारों की तस्वीरें ली थीं।
एक बार उन्होंने गोविंदा की तस्वीर ली तो गोविंदा ने उनसे कहा कि वह अच्छे दिखते हैं, हीरो क्यों नहीं बन जाते। तब अक्षय ने उनकी बात को मजाक में लिया था।
इसके कई साल बाद, 2006 में वह खुद गोविंदा के साथ 'भागम भाग' में नजर आए थे।
शेफ
इन कलाओं में भी हैं निपुण
अक्षय फिल्मों में अपने स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए वह मार्शल आर्ट्स में भी माहिर हैं।
उन्होंने ताइकॉन्डो, कराटे, मय थाई की पेशेवर ट्रेनिंग ली है।
2004 में उन्होंने नैशनल जियोग्रफी की मिनी सीरीज 'सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय' भी होस्ट किया था।
थाईलैंड में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दौरान खर्च चलाने के लिए वह शेफ और वेटर का भी काम किया करते थे।
नागरिकता
दोबारा मिला भारतीय पासपोर्ट
अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम अक्षय कुमार रखा था।
उनके पास लंबे समय तक कनाडाई नागरिकता थी। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता था।
हाल ही में कनाडाई नागरिकता रद्द करवाकर उन्होंने दोबारा भारतीय नागरिकता ली है। बीते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने भारतीय पासपोर्ट मिलने की खबर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी हैं।'
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी झोली में इस समय भी कई फिल्में हैं।
वह 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। वह 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' में भी काम कर रहे हैं। अक्षय अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' का भी ऐलान कर चुके हैं।
जसवंत सिंह गिल पर आधारित 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में अक्षय परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे।