बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'दो और दो प्यार' का संघर्ष जारी, चौथे दिन जुटाए इतने लाख रुपये
विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दो और दो प्यार' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। 19 अप्रैल को रिलीज हुई रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का दैनिक कारोबार शुरुआत से लाखों में सिमटा हुआ है। अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो इसका अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'दो और दो प्यार' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दो और दो प्यार' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 25 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.60 करोड़ रुपये हो गया है। 'दो और दो प्यार' ने 55 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 85 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये कमाए में सफल रही।
'दो और दो प्यार' की कहानी जानिए
'दो और दो प्यार' की कहानी काव्या (विद्या) और अनिरुद्ध (प्रतीक) की है, जिनकी शादी उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही है। 3 साल तक डेटिंग करने और शादी के 12 साल बाद, काव्या और अनी का रिश्ता नीरस हो चुका है। इसके बाध उनकी जिंदगी में विक्रम (सेंधिल) और नोरा (इलियाना) की एंट्री होती है, जो उनके रिश्ते में नए रंग भरते हैं। अब ऐसा क्या होता है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।