
दिवाली के मौके पर रजनीकांत के घर के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वायरल तस्वीरें
क्या है खबर?
'साउथ के भगवान' कहे जाने वाले रजनीकांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें हाथ जोड़कर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, आज यानी 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर चेन्नई में स्थित रजनीकांत के आवास के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लग गई।
इसके बाद सुपरस्टार घर से बाहर आए और अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#Rajnikanth pic.twitter.com/p9brAKtlCi
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 31, 2024
रजनीकांत
अब फिल्म 'कुली' में नजर आएंगे रजनीकांत
रजनीकांत पिछली बार फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अभिनय किया है।
'वेट्टैयन' का प्रीमियर 8 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
अब रजनीकांत फिल्म 'कुली' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।