
दिव्या खोसला कुमार की 'हीरो हीरोइन' से नई झलक जारी, इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'हीरो हीरोइन' का ऐलान किया था, जिसके निर्देशन का जिम्मा सुरेश कृष्णा को सौंपा गया है।
अब 'हीरो हीरोइन' से दिव्या की नई झलक सामने आई है, जिसमें उनकी अदाएं किसी का भी दिल जीत लेंगी।
दिव्या ने फिल्म का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
कहानी
रोमांस से भरपूर होगी फिल्म की कहानी
'हीरो हीरोइन' तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। इसकी कहानी रोमांस से भरपूर होगी।
यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। प्रेरणा अरोड़ा इस फिल्म की निर्माता हैं।
हाल ही में दिव्या को 'हीरो हीरोइन' के सेट पर देखा गया था, जहां वह अपने किरदार के रमी नजर आई थीं।
दिव्या पिछली बार 'यारियां 2' में दिखी थीं। फिल्म में उनके काम की खासी तारीफ हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
DIVYAH KHOSLA KUMAR - ‘HERO HEEROINE’: SECOND LOOK POSTER ARRIVES… Unveiling the second look poster of #DivyahKhoslaKumar from #HeroHeeroine… Produced by #PrernaArora and directed by #SureshKrissna, the film - a bilingual - will be made in #Hindi and #Telugu.… pic.twitter.com/e3tiW57q4A
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2024