दिव्या खोसला कुमार की नानी का निधन, अभिनेत्री बोलीं- मेरे आंसू नहीं थम रहे
क्या है खबर?
अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार पिछली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा को अपनी फिल्म 'सावी' की नकल बताया था।
अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या की नानी का निधन हो गया है और यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
अपनी नानी के प्रति प्यार जाहिर करते हुए दिव्या ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
दुखद
नानी को यूं दी दिव्या ने श्रद्धांजलि
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी नानी के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं।
इनके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे प्यारी नानीजी हाल ही में यह दुनिया छोड़कर चली गईं। वो सबसे मजबूत महिला थीं। एक बेहद सफल बिजनेसवुमन, कैंसर को मात दे चुकीं और एक आर्मी अफसर की पत्नी मेरी नानी एक बहुत ही प्रेरणादायी महिला थीं। उनके पास जो अपार ताकत थी, वो उनसे मेरी मां को मिली और मुझे मेरी मां से।' .
भावुक
मेरे लिए एक युग का अंत- दिव्या
दिव्या आगे लिखती हैं, 'डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद नानी मुझसे कहती रहीं, रोना नहीं है, जबकि वह खुद बहुत रोती थीं। मुझे माफ करना नानी जी, लेकिन मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं, क्योंकि मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुम हमेशा मुझे खुश रखने के लिए खुश रही। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुमसे जुड़ीं मेरे पास अनंत यादें हैं। मेरे लिए एक युग का अंत हो गया है।'
ट्विटर पोस्ट
दिव्या खोसला कुमार अपनी नानी के साथ
दिव्या खोसला कुमार की नानी का निधन pic.twitter.com/0Tc2GVK6Fy
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) January 11, 2025
जानकारी
दिव्या के बारे में
दिव्या दिवंगत भजन गायक गुलशन कुमार की बहू हैं। उनके पति भूषण कुमार टी-सीरीज के प्रमुख हैं। 'याद पिया की आने लगी' गाने से वह लोगों के बीच लोकप्रिय हुई थीं। 'यारियां' और 'सनम रे' जैसी फिल्में उन्हीं के निर्देशन में बनी हैं।