
अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का टीजर हुआ रिलीज
क्या है खबर?
अनिल कपूर को आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
अब अनिल फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक की कमान अभिनय देव ने संभाली है।
दिव्या खोसला कुमार और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें दिव्या का दमदार अंदाज दिख रहा है।
सवी
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। वम चानना और साक्षी भट्ट इसके सह-निर्माता हैं।
'सवी' के बाद दिव्या इन दिनों फिल्म 'हीरो हीरोइन' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। यह उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है।
'हीरो हीरोइन' तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। इसकी कहानी रोमांस से भरपूर होगी।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का टीजर आया सामने
ANIL KAPOOR - DIVYA KHOSSLA - HARSHVARDHAN RANE: ‘SAVI’ TEASER OUT NOW… 31 MAY RELEASE… #AnilKapoor, #DivyaKhossla and #HarshvardhanRane star in action-thriller #Savi, directed by #AbhinayDeo.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2024
Produced by Mukesh Bhatt, Bhushan Kumar and Krishan Kumar… Co-produced by Shivam… pic.twitter.com/uyU3u1pvfO