करण जौहर पर फिर भड़कीं दिव्या खोसला कुमार, बोलीं- यहां कोई राजा नहीं
पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार व करण जौहर के बीच बहस जारी है। दरअसल, दिव्या का आरोप है कि करण ने उनकी फिल्म 'सावी' की नकल कर 'जिगरा' बनाई है। करण ने एक पोस्ट साझा कर दिव्या का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख कहा था। उन्हें जवाब देते हुए दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में करण पर जमकर निशाना साधा है।
"करण मुझे चुप कराने के लिए कर रहे अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल"
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने कहा, "आज जब मैं गलत के खिलाफ आवाज उठा रही हूं तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या गलत चीजों के खिलाफ बोलने वाली महिला को मूर्ख बोलना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ कैसा होता होगा? यहां कोई राजा नहीं है और मेरे साथ कोई ऐसा बर्ताव नहीं कर सकता है।"
आलिया के बारे में क्या बोलीं दिव्या?
दिव्या ने आलिया भट्ट के बारे में कहा, "आलिया को इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है। वह पहले से ही बहुत मशहूर हैं और इंडस्ट्री में अपने पांव जमा चुकी हैं। असली वीरता गलत कामों के खिलाफ बोलने में है। दर्शकों को काबिलियत के आधार पर फैसला लेने दें। पैसे और शक्ति के दम पर नहीं।" बता दें कि दिव्या ने आलिया पर 'जिगरा' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया था।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
पिछले दिनों दिव्या ने एक खाली सिनेमाघर की तस्वीर साझा कर दावा किया कि 'जिगरा' को दिखाने वाले सिनेमाघर खाली चल रहे हैं। वह बोलीं कि झूठ पर सच्चाई की हमेशा जीत होती है। दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जिगरा के लिए सिटी मॉल PVR गए....थिएटर पूरी तरह से खाली था ... सभी सिनेमाघर हर जगह खाली जा रहे हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है... खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दी।'
करण ने दिया था ये जवाब
इसके बाद करण ने इंस्टा स्टोरी पर किसी का नाम लिए बिना लिखा, 'मूर्खों के लिए चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है'। करण के पोस्ट के कुछ देर बाद दिव्या ने करण का नाम लिए बिना लिखा, 'सच्चाई मूर्खों को उकसाती है। जब बेशर्मी से दूसरों की चीजें चोरी की जाती हैं और उस पर दावा किया जाता है तो चुप रहकर बचना होता है। ऐसे लोगों के पास कोई आवाज नहीं होती, कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती।'
'जिगरा' का बॉक्स ऑफिस पर हाल जानिए
'जिगरा' 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, लेकिन यह पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 19.85 करोड़ रुपये हो पाई है।