'यारियां 2' का गाना 'ब्लू है पानी पानी' जारी, अरिजीत और नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर
क्या है खबर?
दिव्या खोसला कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'यारियां 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसमें मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'यारियां 2' का नया गाना 'ब्लू है पानी पानी' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है।
हनी सिंह ने अपने इस गाने को खलीफ के साथ मिलकर बनाया है।
यारियां 2
'यारियां' का सीक्वल है 'यारियां 2'
'यारियां 2' 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है। 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इसमें हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, एवलीन शर्मा और निकोल फारिया जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।
'यारियां' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
हनी सिंह ने इस फिल्म के गाने 'ब्लू है पानी पानी' को खुद ही गाया था, जो सुपरहिट साबित हुआ।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Aap sabko nachaane, the craziest party anthem is here! 💃🏻🥳
— T-Series (@TSeries) October 16, 2023
Are you ready with your moves? #BlueHaiPaaniPaani out now. Tune in: https://t.co/r1f9AHiyBq#Yaariyan2, Bhushan Kumar's biggest family musical, releases on 20th October.
#BhushanKumar #DivyaKhoslaKumar #VinaySapru…