
दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' का ट्रेलर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
क्या है खबर?
इन दिनों दिव्या खोसला कुमार अपनी आगामी फिल्म 'यारियां' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी भी अभिनय करते नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए 'यारियां 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो इमोशन और ड्रामे के साथ-साथ थोड़ा बहुत एक्शन से भरपूर है।
यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
यारियां
'यारियां' का सीक्वल है 'यारियां 2'
'यारियां 2' साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है। इस फिल्म में हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, एवलीन शर्मा और निकोल फारिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज आए थे।
इसका निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया था तो वहीं संजीव दत्ता फिल्म की कहानी लिखी थी।
भूषण कुमार 'यारियां' के निर्माता हैं।
महज 60 करोड़ रुपये की लागत में बीन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Ties That Tear: Three Cousins, One Journey. #Yaariyan2 trailer out now: https://t.co/re5OeHiPNJ#Yaariyan2, Bhushan Kumar's biggest family musical, releases on 20th October.
— T-Series (@TSeries) September 27, 2023
#BhushanKumar #DivyaKhoslaKumar #VinaySapru #RadhikaRao @SapruAndRao #MeezaanJafri @AnaswaraRajan_… pic.twitter.com/G90Y9u1oWh