LOADING...
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें 
टीवी पर देख पाएंगे दिव्या खोसला कुमार की 'सवी' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divyahkhoslakumar)

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सवी' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देखें 

Sep 20, 2024
02:18 pm

क्या है खबर?

दिव्या खोसला कुमार, हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' को 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। अब 'सवी' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।

सवी

21 मई को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर देख पाएंगे फिल्म

'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' का प्रीमियर कल यानी 21 सितंबर, 2024 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर होने वाला है। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं। टी-सीरीज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'उतरेंगे नकाब जब आएगा डर का सैलाब।' 'सवी' के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है, वहीं मुकेश भट्ट इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट