दिव्या खोसला कुमार की पहली तेलुगु फिल्म 'हीरो हीरोइन' का ऐलान, हिंदी में भी होगी रिलीज
दिव्या खोसला कुमार हिंदी सिनेमा की जानी-मानी निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड में कुछेक फिल्में देने के बाद अब दिव्या दक्षिण भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का ऐलान हो चुका है, जिसका नाम 'हीरो हीरोइन' रखा गया है। अब निर्माताओं ने 16 जनवरी (मंगलवार) को फिल्म का पहला वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में 'हीरो हीरोइन' लिखा हुआ नजर आ रहा है।
इन भाषाओं में होगी रिलीज फिल्म
'हीरो हीरोइन' के निर्देशन की कमान सुरेश कृष्णा ने संभाली है। प्रेरणा अरोड़ा इस फिल्म की निर्माता हैं। 'हीरो हीरोइन' तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी रोमांस से भरपूर होगी। हाल ही में दिव्या को 'हीरो हीरोइन' के सेट पर स्पॉट किया गया था, जहां वह अपने किरदार के गेट-अप में नजर आईं। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।