दिव्या खोसला कुमार का सोनू निगम को जवाब, बोलीं- अबु सलेम से रिश्ते पर हो जांच
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वहीं मशहूर सिंगर सोनू निगम ने इस विवाद को म्यूजिक इंडस्ट्री तक भी फैला दिया है।
उन्होंने हाल ही में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
हालांकि, अब भूषण की पत्नी और निर्माता-निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने सोनू पर पलटवार करते हुए उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
पृष्ठभूमि
सोनू निगम ने भूषण कुमार को लेकर क्या कहा था?
गौरतलब है कि सोनू निगम ने अपनी वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री के माफियाओं का खुलासा करते हुए भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा, "तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। तू भूल गया वह वक्त जब तू मेरे घर पर आकर कहता था 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है न? अब तू मेरे मुंह मत लगना।"
न्यूकमर्स
टी-सीरीज ने हजारों लोगों को दिया मौका- दिव्या
दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि सोनू निगम सिर्फ टी-सीरीज के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं।
उनका कहना है कि टी-सीरीज अब तक हजारों ऐसे लोगों को काम दे चुका है जिनका इंडस्ट्री से संबंध नहीं था।
उन्होंने कहा कि वह खुद अपनी फिल्म 'यारियां' में 10 न्यूकमर्स को काम का मौका दे चुकी हैं। जिनमें से नेहा कक्कड़, रकुल प्रीत सिंह, हिमांश कोहली और कम्पोजर आर्को बड़े नाम बन चुके हैं।
सवाल
सोनू निगम पर खड़े हुए ऐसे सवाल
दिव्या ने सोनू को जवाब देते हुए कहा कि आप भी इंडस्ट्री की बड़े कलाकार हैं। आपने आज तक कितने लोगों को मौक दिया है? आप तो आज तक किसी को टी-सीरीज नहीं लाए। आपने कितने ग्राउंड लेवल के टैलेंट्स को आगे बढ़ाया है? आपने खुद को छोड़कर किसी को कोई मौका नहीं दिलवाया।
उन्होंने कहा, "आप हम पर आरोप लगा रहे हैं हमने किसी को काम नहीं दिया, लेकिन टी-सीरीज में 97 फीसदी लोग इंडस्ट्री से बाहर के हैं।"
खुलासा
गुलशन कुमार की हत्या के बाद बुरे वक्त में सोनू ने छोड़ था साथ- दिव्या
दिव्या ने आगे बताया कि सोनू निगम पांच रुपये में दिल्ली की रामलीला में गाने गाते थे। गुलशन कुमार ने उन्हें यहां लेकर आए थे। लेकिन उनकी हत्या के बाद बुरे वक्त में उन्होंने टी-सीरीज का साथ छोड़ दिया।
दिव्या ने कहा, "भूषण उस समय 18 साल के थे। आप मदद करने की बजाय तब दूसरी कंपनी के साथ जुड़ गए। वह आपसे मदद मांगने के लिए गए थे। जिसका अहसान आज आपने जता दिया है।"
जांच
अबु सलेम और सोनू निगम के रिश्ते पर हो जांच- दिव्या
सोनू ने अपने वीडियो में कहा था कि भूषण कुमार ने उन्हें अबू सलेम से बचाने की रिक्वेस्ट की थी। इस पर दिव्या ने कहा कि अबू सलेम से बचाने के लिए भूषण आपके पास ही क्यों गए?
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। क्योंकि सोनू के अबू सलेम के साथ रिश्ते थे। इसीलिए भूषण उनके पास मदद मांगने के लिए गए। जिसका जिक्र वह खुद अपनी वीडियो में कर चुके हैं।
#MeToo मामला
"पुलिस की जांच में साबित हो गया था मरीना कुंवर का मामला"
मरीना कुंवर वाले वीडियो को लेकर दिव्या ने बताया कि #MeToo मूवमेंट के तहत उन्होंने भूषण पर आरोप लगाया था। इस मूवमेंट का फायदा कई लड़कियों ने उठाया था। पुलिस की जांच में साबित हो गया था कि यह सिर्फ एक ब्लैकमेलिंग का मामला है। उन्होंने उनसे मानहानि का केस करने के लिए भी कहा, लेकिन वे किसी लड़की की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "आप उनका वीडियो वायरल कर सकते हैं, लेकिन सबूतों के साथ।"
धमकियां
सोनू की वीडियो के बाद दिव्या के परिवार को मिलने लगी धमकियां
दिव्या ने बताया कि सोनू के वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें फिर से ब्लैकमेलिंग कॉल्स आने लगे हैं। लोग कहते हैं काम दो या पैसे दो। इसमें लड़कियां और कई सिंगर्स भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भूषण कुमार को जान से मारने की धमकी और उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है। उनके बच्चे को भी धमकियां दी जा रही हैं।
दिव्या ने कहा, "आप कैसे शख्स हैं ये तो आपकी पत्नी ही बता चुकी हैं।"