Page Loader
दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान हुईं घायल, साझा की तस्वीरें
दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान हुईं घायल (तस्वीर: इंस्टा/@divyakhoslakumar)

दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान हुईं घायल, साझा की तस्वीरें

Mar 15, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता दिव्या खोसला कुमार मौजूदा वक्त में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि दिव्या इस प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कर इसकी पुष्टि की है। दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। अभिनेत्री की आंखें भी नम नजर आ रही हैं।

दिव्या

दिव्या ने कही ये बात

दिव्या ने लिखा, 'मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं, लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' अब दिव्या के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसके अलावा दिव्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'यारियां 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है। फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें