LOADING...
दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार ले रहे तलाक? टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बताया सच
दिव्या और भूषण के बीच सब ठीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divyakhossla)

दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार ले रहे तलाक? टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बताया सच

Feb 22, 2024
01:31 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दिव्या अपने पति और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से अलग होने जा रही हैं। शादी के 19 साल बाद दोनों तलाक ले सकते हैं, लेकिन यह खबर महज एक अफवाह निकली। दिव्या और भूषण के बीच सब ठीक है। इस खबर की पुष्टि भूषण की टी-सीरीज के प्रवक्ता ने की।

बयान

दिव्या ने क्यों हटाया सरनेम?

ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने कहा, "ये अफवाहें निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं। बेबुनियाद बातों को तूल दी जा रही है। दिव्या अपने पति भूषण कुमार के साथ खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अपने नाम से सरनेम हटाना दिव्या का निजी फैसला है। उन्होंने यह ज्योतिष के हिसाब से किया है। उनके इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।"

मामला

2005 में की थी दिव्या और भूषण ने शादी 

दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपने पति भूषण का समनेम 'कुमार' हटा दिया है। खबर है कि दिव्या ने अपनी पति की कंपनी टी-सीरीज को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, अब टी-सीरीज के प्रवक्ता ने इन खबरों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया है। दिव्या और भूषण की पहली मुलाकात फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर हुई थी। दोनों ने 2005 में 13 फरवरी को वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में शादी की थी।