दिव्या खोसला और भूषण कुमार के रिश्ते में आई दरार? जानिए क्यों शुरू हुई ये चर्चा
क्या है खबर?
निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हीरो हीरोइन' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म के जरिए दिव्या दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।
इस बीच दिव्या की निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन उनके प्रशंसक परेशान हो गए।
दरअसल, अफवाहों का बाजार गर्म है कि दिव्या और उनके पति और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
रिपोर्ट
टी-सीरीज के इंस्टाग्राम पेज को भी किया अनफॉलो
शायद दिव्या और भूषण के रिश्ते में दरार आ गई है। दरअसल, दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपने पति भूषण का समनेम 'कुमार' हटा दिया है।
ऐसी भी चर्चा है कि दिव्या ने अपनी पति की कंपनी टी-सीरीज को अनफॉलो कर दिया है।
दिव्या और भूषण की पहली मुलाकात फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर हुई थी।
दिव्या ने भूषण से 13 फरवरी साल 2005 को वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में शादी की थी।
दिव्या
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं दिव्या
दिव्या ने 2004 में आई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
वह अब तक 'सनम रे', 'बुलबुल' और 'सत्यमेव जयते 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
दिव्या को आखिरी बार 'यारियां 2' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
दिव्या ने 'यारियां' के जरिए निर्देशक के रूप में हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'सनम रे' का निर्देशन किया।