Page Loader
दिव्या अग्रवाल ने वीडियो साझा कर निर्देशक अनुराग कश्यप से मांगा काम, कही ये बात
दिव्या अग्रवाल ने निर्देशक अनुराग कश्यप से मांगा काम (तस्वीर: इंस्टा/@divyaagarwal_official)

दिव्या अग्रवाल ने वीडियो साझा कर निर्देशक अनुराग कश्यप से मांगा काम, कही ये बात

Mar 15, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री और 'बिग बॉस OTT' की विजेता दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कई सुपरहिट धारावाहिक और रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं दिव्या ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह निर्देशक अनुराग कश्यप से काम मांगती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने अनुराग के लिए एक नोट भी साझा किया है। दिव्या ने अपने प्रशंसकों से भी यह अपील की है वह इस वीडियो को अनुराग तक पहुंचा दें।

दिव्या

दिव्या ने कही ये बात

इस वीडियो के कैप्शन में दिव्या ने लिखा, 'यह अनुराग कश्यप सर के लिए एक खुला पत्र है। मुझे बेवकूफ कहो। मैं इसे वैसे भी कहने जा रही हूं। काम मांगूंगी सबके सामने कोई शर्म नहीं।' वीडियो में दिव्या कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में खूब काम किया है और उन्हें ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन अब वह कुछ नया करना चाहती हैं। वो अब अनुराग के साथ काम करना चाहती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो