'सालार' और 'डंकी' की भिड़ंत: सिनेमाघरों पर दबाव बना रहे डिस्ट्रीब्यूटर, रेड चिलीज ने किया हस्तक्षेप
क्या है खबर?
लंबे समय से प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज तारीख अटकी हुई थी । शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया और इसी के साथ ही बड़े पर्दे पर प्रभास और शाहरुख खान की भिड़ंत पक्की हो गई।
'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इसी दिन शाहरुख की फिल्म 'डंकी' रिलीज होनी है।
इस भिड़ंत से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर परेशान हो गए हैं। इसी बीच शाहरुख की कंपनी ने एक अच्छा कदम उठाया है।
AA फिल्म्स
AA फिल्म्स सिनेमाघरों पर बना रही दबाव
दिसंबर में ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज होनी है। इस फिल्म का वितरण अनिल थडानी की कंपनी AA फिल्म्स कर रही है। यही कंपनी 'सालार' का भी वितरण कर रही है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, AA फिल्म्स सिनेमाघरों पर दबाव डाल रही है कि उन्हें 'एनिमल' की स्क्रीनिंग तभी दी जाएगी, जब वे 'डंकी' से ज्यादा 'सालार' को तवज्जो देंगे।
सूत्रों का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर पहले भी इस तरह की शर्ते रखते आए हैं।
आश्वासन
रेड चिलीज और टी-सीरीज के अधिकारियों की हुई मुलाकात
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने इस सिलसिले में 'एनिमल' के निर्माताओं से मुलाकात की है।
रेड चिलीज 'एनिमल' की निर्माता कंपनी टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स से आश्वासन चाहती है कि 'डंकी' को पीछे करने के लिए कोई हेरफेर ना किया जाए।
'एनिमल' के निर्माताओं को रेड चिलीज की यह चिंता समझ में आई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ भी अनुचित नहीं होने दिया जाएगा।
योद्धा
'योद्धा' की फिर बदलेगी रिलीज तारीख?
इस बीच करण जौहर अपनी फिल्म 'योद्धा' की रिलीज को लेकर सशंकित हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होनी है। अब चर्चा है कि करण को 'सालार' और 'डंकी' से भिड़ंत की चिंता सता रही है और वह अपनी फिल्म को आगे खिसका सकते हैं।
पहले ही इस फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है।
यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक प्लेन हाइजैक पर आधारित है।
जानकार
भिड़ंत से निराश हैं जानकार
'सालार' और 'डंकी' की भिड़ंत से ट्रेड एनालिस्ट निराश हैं। उनका मानना है कि इससे दोनों फिल्मों को काफी नुकसान होगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि दोनों फिल्मों के निर्माताओं को इस पर विचार करना चाहिए।
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के मुताबिक, इससे दोनों फिल्मों को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा, वहीं रमेश बाला ने कहा कि एक वक्त 'जीरो' और 'KGF' टकराई थीं, जिसमें 'जीरो' का बुरा हाल हुआ था।
फिल्में
दोनों फिल्मों में ये सितारें आएंगे नजर
'KGF' फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार' पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन VFX का काम बचा होने की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगपति बाबू नजर आएंगे।
'डंकी' इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म होगी। फिल्म में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख के साथ नजर आएंगी। पहली बार शाहरुख ने राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है।
पोल