LOADING...
IPL के प्रसारण के राइट्स खोने पर यह बोले डिज्नी+ हॉटस्टार के कंटेंट प्रमुख
विस्तार की योजनाओं पर बोले डिज्नी+ हॉटस्टार कंटेंट प्रमुख

IPL के प्रसारण के राइट्स खोने पर यह बोले डिज्नी+ हॉटस्टार के कंटेंट प्रमुख

Apr 26, 2023
07:58 pm

क्या है खबर?

आजकल के दौर में लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म को पसंद करते हैं। यही वजह है कि हर कंटेंट स्ट्रीमिंग साइट दर्शकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के योजनाएं लेकर आता है। दर्शकों को जोड़ने का बड़ा माध्यम है, इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के अपने शो। इन दिनों हर प्लेटफॉर्म ऑरिजिनल कंटेंट पर बड़ा दांव लगा रहा है। डिज्नी+ हॉटस्टार के कंटेंट प्रमुख गौरव बनर्जी ने प्लेटफॉर्म की ग्रोथ स्ट्रैटजी के बारे में विस्तार से बात की।

बयान 

हिंदी से निकलकर क्षेत्रीय भाषाओं पर पकड़ की तैयारी

एक कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा, "हमें शुरू में ही पता चल गया था कि भारत में हम कंटेंट स्ट्रैटजी और अलग-अलग भाषाओं में काम करके ही विस्तार कर सकते हैं, न कि सिर्फ हिंदी तक सीमित रहकर।" इस प्लेटफॉर्म पर फिलहाल हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम के कार्यक्रम मौजूद हैं। बनर्जी ने 'नवंबर स्टोरी', 'कना कानुम कालंगल' और 'बिग बॉस तेलुगु' जैसे शो का जिक्र करते हुए क्षेत्रीय भाषाओं की सफलता पर बात की।

लक्ष्य

मलयालम का बाजार है अगला लक्ष्य

बनर्जी के अनुसार डिज्नी+ हॉटस्टार इन भाषाओं में विस्तार करने जा रहा है। प्लेटफॉर्म का अगला लक्ष्य मलयालम में ऑरिजनल कंटेंट पर पकड़ बनाने का है। उनके अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं पर पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। प्लेटफॉर्म का हर ऑरिजिनल शो सभी मुख्य भाषाओं में भी उपलब्ध है। बता दें डिज्नी+ हॉटस्टार जल्द ही अपनी पहली मलयालम वेब सीरीज 'द केरल क्राइम फाइल्स' लाने वाला है। हाल ही में इसका पोस्टर भी जारी हुआ था।

Advertisement

IPL 

हाथ से फिसल गया IPL

इस साल डिज्नी+ हॉटस्टार की झोली से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण का अधिकार चला गया। इस पर बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि बाजार है और प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि हर छोटी से छोटी चीज भी संघर्ष के लायक है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है। ऐसे में आने वाले समय में यहां बड़े मौके उभरने वाले हैं।

Advertisement

ऑरिजिनल

ये हैं डिज्नी+ हॉटस्टार के लोकप्रिय शो 

डिज्नी+ हॉटस्टार लगातार एक से बढ़कर एक ऑरिजिनल शो लेकर आ रहा है, जिसे दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। मेडिकल स्कैम पर आधारित 'ह्यूमन' को दर्शकों ने पसंद किया था। सुष्मिता सेन की 'आर्या' का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस' एक बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे दर्शकों ने प्यार मिला। इसके अलावा 'होस्टेजेस', 'स्पेशल ऑप्स', 'ग्रहण' जैसे शो भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर लोकप्रिय हैं।

Advertisement