क्या दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की 'तारक मेहता...' में होगी वापसी? असित मोदी ने बताया
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है।
इस शो की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यह शो पिछले कई वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले काफी समय से 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी की गैर-मौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं।
अब शो के निर्माता असित मोदी ने दिशा की वापसी को लेकर खुलकर बात की।
बयान
शायद शो में वापस ना आएं दिशा
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में असित ने कहा, "दयाबेन इस समय अपने दोनों बच्चों के साथ व्यस्त हैं। शायद वह शो में वापस न आएं, लेकिन मैं फिर भी कोशिश कर रहा हूं। वह मेरी बहन की तरह हैं। उनके परिवार के साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता है। अब उनका शो में वापस आना मुश्किल है। महिलाओं के लिए शादी के बाद जीवन बदल जाता है, लेकिन मैं अभी भी सकारात्मक हूं। देखो क्या होता है।"
दयाबेन
दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है- असित मोदी
असित ने आगे कहा, "मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती है तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन लानी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है।"
बता दें दिशा ने 2017 में अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था और तभी से वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं।