
दिशा सालियान के पिता पहुंचे हाई कोर्ट, बोले- मेरी बेटी की रेप के बाद हत्या हुई
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इसी के साथ 5 साल पुराना यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
दिशा के पिता ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आग्रह
बेटी की मौत की नए सिरे से जांच करने की अपील
करीब 3 साल पहले भाजपा नेता नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई।
हालांकि, तब दिशा की मां और पिता ने कहा था कि यह उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश है, लेकिन अब उन्होंने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच करने का आग्रह किया है और कहा है कि उन्हें नजरबंद करके पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों को सच मानने के लिए मजबूर किया गया था।
मांग
आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और डिनो मोरिया की गिरफ्तारी की मांग
याचिका में सतीश ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली, डिनो मोरिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और गिरफ्तारी की मांग की है।
इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर और मेयर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जांच समीर वानखेड़े से कराने की मांग की है।
पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या की गई।
प्रतिक्रिया
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना नेता संजय राउत बोले, "मैंने पुलिस जांच देखी है। यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं। उसके पिता ने घटना के 5 साल बाद याचिका दायर की है। पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है। ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा मामले को हवा दे रहे हैं। यह गंदी राजनीति हमारे राज्य को बदनाम कर रही है।"
मामला
क्या है मामला?
दिशा की 8 जून, 2020 को मुंबई में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। तब पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।
दिशा के माता-पिता ने भी जांच पर संतुष्टि दिखाते हुए इसे सुसाइड का केस मान लिया था, लेकिन अब उन्होंने गैंगरेप के बाद हत्या का अंदेशा जताया है।
दिशा, सुशांत की मैनेजर थीं। उनकी मौत के 6 दिन बाद ही 14 जून, 2020 को सुशांत भी अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे।