पहली बार शाहिद कपूर के साथ दिखेंगी दिशा पाटनी, इस प्रोजेक्ट के लिए किया साइन
क्या है खबर?
फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर के पास कई बड़े फिल्मकारों के प्रोजेक्ट्स की लाइनें लग गई हैं। अब वह शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
इस फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसी के साथ खबर आई है कि फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश भी अब पूरी हो गई है।
फिल्म
एक्शन पैक्ड फिल्म होगी 'योद्धा'
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए दिशा पाटनी को साइन कर लिया गया है। यह पहला मौका है जब शाहिद और दिशा को पर्दे पर एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को काफी भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह एक बड़ी एक्शन पैक्ड फिल्म साबित होने वाली है। जिसमें शाहिद के अलावा दिशा को भी जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाएगा।
हिस्सा
इसलिए दिशा बनी फिल्म का हिस्सा
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को अपनी इस फिल्म के लिए एक ऐसी अदाकारा की तलाश थी जो एक्शन और रोमांटिक, दोनों ही तरह के सीन्स में बिल्कुल फिट बैठ सके। काफी विचार-विमर्श के बाद आखिरकार मेकर्स को दिशा इन दोनों ही रूपों में फिट बैठती दिखीं।
ऐसे में अब उन्हें फाइनल कर लिया गया है। खबर है कि जल्द ही मेकर्स फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकते हैं।
जानकारी
पहली बार धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में काम करेंगी दिशा
यह पहला मौका है जब दिशा, धर्मा प्रोडक्शन के किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक ही शुरु की जाने की संभावना है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं दिशा और शाहिद
शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में देखा जाने वाला है। फिलहाल इस फिल्म पर थोड़ा काम बाकी है। इसके बाद वह उन्होंने नेटफ्लिक्स साथ भी एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है, जिससे वह डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
दिशा की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड' में नजर आएंगी। इसके बाद उन्हें 'एक विलेन 2' में भी देखा जाएगा।