सलमान की 'राधे...' में दिशा पाटनी के किरदार का हआ खुलासा, बनेंगी जैकी श्रॉफ की बहन
क्या है खबर?
सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। फिल्म में दिशा पाटनी को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा। अब फिल्म में उनके किरदार का खुलासा भी हो गया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को स्क्रीन पर जैकी श्रॉफ की छोटी बहन का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। जबकि जैकी को एक पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा जाएगा।
पिछली फिल्म
'भारत' में भी साथ दिखी थी तिकड़ी
इस फिल्म में दिशा और जैकी को कुछ ही सीन्स में पर्दे पर साथ देखा जाएगा।
वैसे, 'राधे...' से पहले फिल्म 'भारत' में भी सलमान, जैकी और दिशा ने साथ काम किया था। हालांकि, इस फिल्म में दिशा का किरदार काफी छोटा था।
इसके अलावा 'भारत' उन्हें जैकी के साथ किसी भी सीन के लिए एक ही फ्रेम में नहीं देखा गया। ऐसे में अब दर्शक पहले ही दिशा और जैकी की बॉन्डिंग पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
रिलेशनशिप
इस कारण दिशा और जैकी को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं फैंस
गौरतलब है कि दिशा और जैकी को एक ही फ्रेम में देखने के लिए दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि दिशा का नाम अक्सर जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा जाता है।
दिशा कथित तौर पर टाइगर को डेट कर रही हैं। इसलिए वह उनके परिवार के भी काफी करीब हैं। हालांकि, दोनों एक दूसरे के केवल अच्छा दोस्त ही बताते हैं। दिशा को अक्सर टाइगर के साथ वक्त बिताते देखा जाता है।
उत्सुकता
सिनेमाघर के मालिक भी है सलमान की फिल्म के उत्साहित
बता दें कि सलमान खान की 'राधे...' के लिए केवल फैंस ही नहीं, बल्कि सिनेमाघरों के मालिक भी काफी उत्साहित हैं।
हाल ही में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स एसोसिएशन ने सलमान को एक ओपन लेटर लिखकर उनसे अपनी इस फिल्म को डिजिटल प्लेटरफॉर्म की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने की अपील की थी।
लेटर में उन्होंने लिखा था कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में उनकी मदद कर सकती है।
रिलीज
ईद पर रिलीज हो सकती है फिल्म
प्रभू देवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी नजर आ सकते हैं।
'राधे...' पहले 2020 की ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण फिल्म पर काम खत्म नहीं हो पाया।
अब उसे 2021 की ईद पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, यह सिनेमाघरों में तभी रिलीज होगी जब कोरोना के हालात ठीक होंगे।