Page Loader
एक्ट्रेस नहीं, एयरफोर्स पायलट बनने का सपना देखती थीं दिशा पटानी

एक्ट्रेस नहीं, एयरफोर्स पायलट बनने का सपना देखती थीं दिशा पटानी

May 18, 2021
06:26 pm

क्या है खबर?

इन दिनों अभिनेत्री दिशा पटानी काफी चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना फिल्म 'राधे' में वह सलमान खान के साथ रोमांस करती जो दिखी हैं। फिल्म में उनके काम को सराहना मिली हो या ना मिली हो, लेकिन दिशा को सलमान संग काम करने का मौका मिला, उनके लिए यही बड़ी बात है। हाल ही में दिशा ने यह खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थीं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

खुलासा

एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था- दिशा

अपने करियर के बारे बात करते हुए दिशा ने कहा, "मुझे जो भी मिला या आज मैं जिस भी जगह पर हूं, मैं इसके लिए खुद को खुशनसीब मानती हूं। मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने हीरोइन बनने के बारे में तो कभी सोचा ही नहीं था। कभी नहीं सोचा था कि मैं कैमरे के सामने अभिनय करूंगी। बचपन से ही मेरा सपना एयरफोर्स पायलट बनने का था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला।"

शुरुआत

बतौर मॉडल दिशा ने शुरू किया था अपना करियर

दिशा ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। लखनऊ में कॉलेज के दौरान फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया। इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ प्रतियोगिता में भाग लिया। मिस लखनऊ बनने के बाद दिशा पैंटालूंस फ्रेश फेस हंट में फर्स्ट रनरअप रहीं। 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनीं और इसमें भी वह फर्स्ट रनर अप रहीं।

अवसर

..जब दिशा को मिला फिल्मी करियर में पहला ब्रेक

दिशा की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ आया 2016 में, जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में दिशा ने धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म में धोनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म से दिशा को देशभर में पहचान मिली थी।

चर्चा

'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर सुर्खियों में हैं दिशा

दिशा आजकल फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं और इसका निर्देशन कर रहे हैं मोहित सूरी। फिल्म में दिशा के साथ तारा सुतारिया भी नजर आएंगी, वहीं, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे। दिशा 'बागी 2', 'भारत' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। वो बात अलग है कि उन्होंने अब तक किसी भी फिल्म में दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं कराया।