दिशा पाटनी ने फिर मिलाया निर्देशक मोहित सूरी से हाथ, तीसरी बार आए साथ
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक मोहित सूरी ने पहली बार 2020 में आई फिल्म 'मलंग' के जरिए दिशा पाटनी के साथ काम किया था।
लगभग 3 साल बाद मोहित ने 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए फिर दिशा से हाथ मिलाया।
इसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में थे।
अब खबर है कि दिशा और मोहित एक बार फिर एक्शन फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, जिसके निर्माण का जिम्मा विशाल राणा संभालने वाले हैं।
रिपोर्ट
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
पिंकविला के मुताबिक, दिशा एक एक्शन फिल्म के लिए मोहित से साथ आई हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
इसका निर्माण विशाल राणा अपने बैनर 'इकोलोन प्रोडक्शंस' के तहत करने वाले हैं।
यह एक महिला प्रधान एक्शन फिल्म है। निर्माता -निर्देशक को लगता है कि भारत में बहुत कम लोग ऐसी फिल्में बनाते हैं और इस फिल्म के लिए दिशा एकदम सही हैं।
हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
दिशा
ये हैं दिशा की आगामी फिल्में
दिशा को पिछली बार साल 2022 में आई फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में दिशा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगी, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
इसके अलावा वह साउथ के अभिनेता सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का हिस्सा हैं।
इसके बाद दिशा, प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।