'स्लो मोशन' की शूटिंग से पहले इस परेशानी से गुजर रहीं थीं दिशा पटानी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेलर के बाद फिल्म का गाना 'स्लो मोशन' ऑउट किया गया है।
इस गाने में सलमान के साथ दिशा पटानी दिखाई दे रहीं हैं।
'स्लो मोशन' में दिशा अच्छे डांस के साथ-साथ स्टंट्स करती भी दिख रही हैं।
इसके लिए दिशा ने कड़ी मेहनत की है यहां तक की वह चोटिल भी हो गईं थीं।
खुलासा
रिहर्सल के दौरान घुटने में लग गई थी चोट
दिशा ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'स्लो मोशन' की रिहर्सल के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी।
उस दौरान वह जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग भी ले रहीं थीं।
उन्होंने यह भी बताया कि वह गाने की शूटिंग के एक हफ्ते पहले तक बेड रेस्ट पर थीं। उस वक्त वह चल भी नहीं पा रहीं थीं। उनके लिए उस समय शूट करना काफी मुश्किल था।
शूटिंग
कैसा है गाना
मालूम हो कि 'स्लो मोशन' में दिशा और सलमान स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं।
गाने के बारे में दिशा ने कहा, "यह मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है। गाने के लिए हमने शूटिंग सिर्फ रात में की जोकि थोड़ी मुश्किल थी। इस गाने में कई लोग हैं और इस तरह के गाने मुझे काफी पसंद हैं।"
फिल्म में दिशा ट्रैपीज आर्टिस्ट के किरदार में हैं जो सर्कस में स्टंट परफॉर्म करती है।
बयान
गाने के रिजल्ट देखकर खुश
दिशा ने यह भी बताया कि हर टेक के बाद उन्हें बर्फ से सिकाई करना पड़ता था जोकि काफी दर्द देने वाला होता था। लेकिन इसका रिज्ल्ट देखने के बाद उन्हें काफी खुशी है।
काम
'सलमान से सीखने के लिए अभी भी बहुत कुछ'
इस दौरान दिशा ने सलमान के साथ पहली बार काम करने के अनुभव को भी साझा किया।
दिशा ने कहा, "सलमान खान बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके साथ काम करने के दौरान मुझे कभी असहज महसूस नहीं हुआ क्योंकि वह हर एक के साथ काफी सहज होते हैं। उनके सीखने के लिए अभी भी बहुत कुछ है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब भी वह काफी मेहनत करते हैं और हर टेक में सौ प्रतिशत देते हैं।"
तारीख
5 जून को रिलीज़ होगी फिल्म
'भारत' में सलमान-दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं।
फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।
अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
'भारत' 5 जून को रिलीज़ होने वाली है।