
दिशा परमार और राहुल वैद्य आगामी OTT प्रोजेक्ट के लिए फिर आए साथ, शूटिंग शूरू
क्या है खबर?
गायक और 'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य अपनी पत्नी और अभिनेत्री दिशा परमार के साथ एक OTT प्रोजेक्ट के लिए फिर साथ आए हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'राहुल के साथ शूटिंग शुरू। मुझे इससे प्यार है।'
हालांकि, दिशा ने इससे ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब दिशा और राहुल एक साथ आ रहे हैं।
दिशा
2021 में की राहुल और दिशा ने शादी
राहुल ने दिशा को रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में प्रपोज किया था।
'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद राहुल दिशा के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे।
दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नजर आ रही हैं, वहीं इन दिनों राहुल देश और विदेश में संगीत और स्टेज शो में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#RahulVaidya #DishaParmar #RKVians pic.twitter.com/wXav3naCtZ
— Sangeeta (@Pie02Sang) February 28, 2023