'डिस्को डांसर' के निर्देशक बी सुभाष ने पत्नी के लिए मांगी आर्थिक मदद
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म 'डिस्को डांसर' ने एक नया मुकाम दिया था। 1982 में आई इस फिल्म से मिथुन का एक अलग अंदाज उभर कर सामने आया था।
इस फिल्म का निर्देशन बी सुभाष ने किया था। आखिर किसे पता था कि सफल फिल्मों को शक्ल देने वाले 77 वर्षीय सुभाष को पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।
अब उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की है।
बीमारी
फेफड़े और किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं सुभाष की पत्नी
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए फिल्ममेकर सुभाष ने बताया कि उनकी 67 वर्षीया पत्नी तिलोत्तमा फेफड़े और किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी ने उनके परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। यही वजह है कि इस निर्देशक को पत्नी के इलाज के लिए मदद मांगने पर मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए मदद की अपील की है।
आर्थिक स्थिति
कोरोना महामारी और इलाज में खर्च से बिगड़ी हालत
सुभाष ने बताया कि पांच साल पहले उनकी पत्नी तिलोत्तम की दोनों किडनी फेल हो गई थी और उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना था।
हालांकि, फेफड़े से संबंधित गंभीर बीमारी का पता लगने के बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया। इसके बाद परिवार पर मेडिकल बिल का बोझ बढ़ गया।
वह अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ 1982 में स्थापित अपनी कंपनी को अच्छे से चला रहे थे, लेकिन महामारी ने स्थिति खराब कर दी।
अपील
इन कलाकारों से लगाई है मदद की गुहार
पिछले साल उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ गयी और उन्हें कई बार कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
पत्नी के बार-बार अस्पताल में भर्ती होने और इलाज के कारण उन पर 30 लाख रुपये का बिल आया। बिल चुका पाने की स्थिति में नहीं होने के कारण सुभाष ने कई कलाकारों से मदद की गुहार लगाई है।
उन्होंने जूही चावला, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया और भूषण कुमार से मदद मांगी है। उन्हें मदद भी मिल रही है।
आश्वासन
मिथुन ने की मदद की पेशकश
सुभाष ने बताया कि उन्हें मिथुन ने मदद की पेशकश की है। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी उनकी मदद की है।
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले सलमान खान ने उनकी पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज का खर्च उठाया था। इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि मदद मिल जाएगी।
पब्लिक फंडिंग से 1,54,299 रुपये जुटाए गए हैं, लेकिन 30 लाख रुपये की राशि जुटानी है।
करियर
हेमा मालिनी, आमिर और जूही के साथ काम कर चुके हैं सुभाष
सुभाष 20 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे। उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर अपनी पारी शुरू की थी। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 1978 में शशि कपूर और हेमा मालिनी के साथ बनाई जिसका नाम था 'अपना खून'।
उन्होंने 'तकदीर का बादशाह', 'कसम पैदा करने वाले की', 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' और 'डांस डांस' जैसी फिल्में बनाई हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों में मिथुन ने काम किया था।
उनकी फिल्म 'लव लव लव' में आमिर खान और जूही दिखे थे।
डाटा
हाल में इन कलाकारों को भी झेलनी पड़ी तंगहाली
हाल में शगुफ्ता अली ने खुलासा किया था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। अपने इलाज के उन्होंने भी मदद की गुहार लगाई थी। आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लगान' में काम कर चुकीं केसरिया उर्फ परवीना बानो को भी तंगहाली से गुजरना पड़ा।