
पाई-पाई को मोहताज हुईं लगान की 'केसरिया', 11 सालों से बेरोजगार
क्या है खबर?
आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लगान' में काम कर चुकीं केसरिया उर्फ परवीना बानो अपने जीवन के एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
परवीना ने कई सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, पिछले 11 सालों से उनका काम ठप है, जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।
आज ना तो उनके पास रोटी के लिए पैसे हैं और ना ही अपनी बीमारी की दवाई के। परवीना ने खुद यह खुलासा किया।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
लाचारी
परवीना ने बयां किया अपनी तंगहाली का दर्द
आजतक से खास बातचीत में परवीना ने बताया, "मैं अपने घर पर बेटी और छोटी बहनों के साथ रहती हूं। पति से अलगाव के बाद घर पर केवल मैं ही कमाने वाली थी। छोटे-मोटे किरदार से जो पैसे मिलते थे, उनसे घर चलाती थी।"
उन्होंने कहा, "मेरा भाई मेरी देखभाल करता था, लेकिन उसे भी कैंसर हो गया है। आज मेरे परिवार के पास कमाई का कोई साधन नहीं है। हमारी आर्थिक स्थिति बदहाल है।"
दुखद
2011 में हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
परवीना ने आगे बताया, "मैं थोड़ा बहुत काम करके पैसा कमा लिया करती थी। सब ठीक ही चल रहा था, लेकिन 2011 में मुझे अर्थराइटिस हो गया और बीपी की दिक्कत होने लगी। इसी वजह से ब्रेन स्ट्रोक आया और पैरालाइज का स्ट्रोक भी आया था।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद से मेरी तबीयत खराब होती चली गई। पिछले सात-आठ साल से यही समस्या झेल रही हूं। मेरे खुद के इलाज में इतने पैसे चले गए, जिसका कोई हिसाब नहीं।"
दुखद
कोरोना काल में बहन की नौकरी भी गई
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मेरी पूरी जमा पूंजी इलाज में लग गई। अब दवाई तक खरीदने के पैसे नहीं बचे हैं। मेरी बहन असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया करती थी। वह जैसे-तैसे परिवार चला रही थी, लेकिन कोरोना महामारी ने उसकी भी नौकरी छीन ली। अब तो हमारे यहां कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है।"
उन्होंने कहा, "कई लोगों से मदद की गुहार लगाई। हालांकि कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। हालांकि, CINTAA ने राशन भिजवाया है।"
कारण
क्यों आज तक छिपाई बीमारी की बात?
अभिनेत्री ने कहा, "मैंने आज तक अपनी बीमारी के बारे में इसलिए किसी से नहीं कहा, क्योंकि डर था कि अगर बीमारी की बात इंडस्ट्री में फैल गई तो कोई मुझे काम नहीं देगा।"
उन्होंने कहा, "आज भी मेरा इलाज चल रहा है। हर हफ्ते 1,800 रुपये दवाईयों में लगते हैं। अगर मेरे इलाज और दवाइयों का इंतजाम हो जाए तो मैं काम पर दोबारा लौट सकती हूं, लेकिन इलाज के पैसों के बारे में सोचकर ही दम निकलता है।"
डाटा
परवीना ने 'लगान' से की थी अपने करियर की शुरुआत
परवीना ने फिल्म 'लगान' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्हें आमिर खान के भाई गोली के ऑपोजिट साइन किया गया था। उनके किरदार का नाम केसरिया था। परवीना को 'लाल सलाम' और 'एस्केप फ्रॉम तालिबान' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।
जानकारी
सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ
अभिनेता सोनू सूद को जैसे ही परवीना के हालातों के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत मदद के हाथ आगे बढ़ाए। गरीबों के 'मसीहा' कहे जाने वाले सोनू ने ना सिर्फ राशन, बल्कि एक महीने की उनकी दवाईयों की व्यवस्था भी करा दी है।