कंधार हाईजैक पर बनने जा रही है वेब सीरीज, 'अंधाधुन' के डायरेक्टर करेंगे निर्देशन
बॉलीवुड फिल्मकार श्रीराम राघवन पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों पर काम खत्म करने का विचार बना रहे हैं। हालांकि, किसी न किसी कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा। अब ऐसे में राघवन ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस बार वह 1999 में हुए कंधार हाईजैंकिंग की कहानी दर्शकों के सामने पेश करने का विचार कर रहे हैं। इसे वह वेब सीरीज के रूप में पर्दे पर उतारेंगे।
रिसर्च वर्क कर रहे हैं राघवन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, राघवन ने अपनी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। वह इस पर अभी रिसर्च वर्क कर रहे हैं। उनकी टीम फिलहाल उस वक्त के क्रू मेबर्स और प्लेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर्स से बातचीत कर ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। राघवन इसे थ्रिलर रूप में पेश करना चाहते हैं। वह इसे अगले साल रिलीज कर सकते हैं।
स्टार कास्ट नहीं हुई फाइनल
हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि इस सीरीज में उन्होंने किसे कास्ट करने की योजना बनाई है। वहीं, अभी यह भी तय नहीं हुआ कि इसे किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
जानिए क्या है कंधार हाईजैक
1999 में भारतीय एयलाइन्स का एक प्लेन हाइजैक हुआ था। आतंकवादी इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए। इसमें 176 लोग थे। आतंकियों ने उस समय की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से सभी यात्रियों को सुरक्षित छोड़ने के बदले मैलाना मसूद अजहर सहित 35 आतंकियों और 20 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी थी। बाद में हाईजैकर्स ने भारत की जेलों में बंद आतंकी मौलाना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख को छुड़वा लिया था।
31 दिसंबर को छोड़े गए थे पैसेंजर्स
भारतीय सरकार ने पैसेंजर्स की जान बचाने के लिए तीनों आतंकियों को कंधार पहुंचाया था। इसके बाद 31 दिसंबर को हाईजैकर्स ने यात्रियों को छोड़ दिया। जिन्हें एक स्पेशल प्लेन के जरिए भारत वापिस लाया गया। बता दें कि बाद में इसी मौलाना मसूद अजहर ने वर्ष 2000 में जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन बनाया। वर्ष 2001, दिसंबर में संसद पर हुए हमले में भी जैश-ए-मोहम्मद का नाम ही सामने आया था।
इस फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं राघवन
गौरतलब है कि राघवन पिछले कुछ समय से फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसमें वरुण धवन को लीड रोल में देखा जाएगा। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले दिनों उनकी इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। अब वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में दोबारा शुरू करेंगे। इसी कारण उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।