वरुण धवन की फिल्म के नाम पर हो रही हैं फेक कास्टिंग, डायरेक्टर ने किया सावधान
अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'मिस्टर लेले' को लेकर इस साल की शुरुआत में ही ऐलान किया जा चुका है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म पर अब तक काम नहीं शुरु हो पाया है। वहीं दूसरी ओर अब खबर आई है कि इस फिल्म के लिए कास्टिंग की जा रही है। जिस पर अब डायरेक्टर शशांक खेतान ने लोगों को किसी भी धोखाधड़ी में फंसने से सावधान भी किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में किया खुलासा
शशांक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए उनकी फिल्म 'मिस्टर लेले' के नाम पर हो रहे स्कैम का खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मुझे एक्टर्स से कई मैसेज और ईमेल मिल रहे हैं, जिसमें मुझे बताया गया कि कोई नितेश शर्मा कास्टिंग नाम का शख्स खुद को धर्मा प्रोडक्शन और फिल्म 'मिस्टर लेले' का कास्टिंग डायरेक्टर बता रहा है।'
ऑडिशन के नाम पर मांगे जा रहे हैं पैसे
शशांक ने आगे लिखा, 'यह शख्स ऑडिशन करवाने के लिए लोगों से पैसों और अन्य चीजों की मांग करता है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह झूठ है। इस नाम को कोई भी शख्स धर्मा (धर्मा प्रोडक्शन) के लिए काम नहीं करता।' उन्होंने कहा, 'साथ ही हम मिस्टर लेले के लिए कोई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। क्योंकि फिलहाल इस फिल्म पर काम ही नहीं किया जा रहा है।'
देखिए शशांक का पोस्ट
इन सितारों के नाम पर भी हो चुकी हैं फेक कास्टिंग
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि सलमान खान भी अपनी अगली फिल्म टाइगर फ्रैंचाइजी के लिए भी कास्टिंग की जा रही है। जबकि इस पर दबंग खान ने भी खुद एक अपनी एक पोस्ट में इन खबरों को फेक बताते हुए लोगों को सावधान किया था। उनके अलावा अक्षय कुमार के गाने 'फिलहाल 2' के लिए भी कास्टिंग की खबरें सामने आई थीं। जिन्हें बाद में अक्षय ने भी झूठा बताया।
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं वरुण धवन
बता दें कि वरुण धवन की 'मिस्टर लेले' अगले साल एक जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ समय पहले ही शशांक खेतान ने बताया कि उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं वरुण के फिल्मी करियर की बात करें तों इसके अलावा वह 'रणभूमि' और 'कुली नं 1' में भी नजर आने वाले हैं। वैसे वरुण की 'रणभूमि' का निर्देशन भी शशांक खेतान ही करने वाले हैं।